Placeholder canvas

UAE: दो दिन पहले जुड़वा बच्चों का पिता बना भारतीय प्रवासी, अब इनाम में जीत लिया 2 करोड़ रुपए

Abu Dhabi Big Ticket draw के इनाम की घोषणा हुई है और इस बार का इनाम नवजात जुड़वां बच्चों के भारतीय माता-पिता में जीता है। दरअसल, भारतीय माता-पिता ने जुड़वां बच्चों को जन्म देने के दो दिन बाद ही बिग टिकट ड्रॉ में Dh1 मिलियन ( भारतीय रूपए में करीब 2 करोड़) जीते है।

जानकारी के अनुसार, शारजाह में रहने वाले बिजेश बोस नाम के शख्स ने Abu Dhabi Big Ticket draw में इनाम राशि जीती है। शनिवार को जब बिजेश बोस लंच खरीदने के लिए अस्पताल से बाहर निकले, जहां उनकी पत्नी ने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया था, तभी उनको बिग टिकट ड्रा में 1 मिलियन दिरहम जीतने की जानकारी है। उनको इस बात का जरा भी यकीन नहीं हो पा रहा था कि वो अब लकी ड्रा के माध्यम से करोड़पति बन चुके हैं।

UAE: दो दिन पहले जुड़वा बच्चों का पिता बना भारतीय प्रवासी, अब इनाम में जीत लिया 2 करोड़ रुपए

वहीं Abu Dhabi Big Ticket draw में मिली अपनी जीत को लेकर नवजात जुड़वां बच्चों के पिता ने कहा कि “अभी दो दिन पहले मेरी पत्नी ने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया और आज मैंने बिग टिकट के साथ Dh1 मिलियन जीते हैं।

मेरा मानना ​​​​है कि मेरे दो नए बच्चों ने मेरे जीवन में अतिरिक्त भाग्य लाया है और यही आज मेरी जीत का कारण है।

वहीं यह पूछे जाने पर कि वह अपनी जीत को कैसे खर्च करेंगे, तो बोस ने कहा, “मैंने अभी तक कुछ भी नहीं सोचा है। सबसे पहले, मुझे अपने कुछ दोस्तों और सहकर्मियों के बीच पैसे बांटने होंगे, जिन्होंने मेरे साथ यह टिकट साझा किया था। वहीं उन्होंने ये भी कहा कि मैं योजना बनाना शुरू करूंगा कि पैसे को अच्छे उपयोग में कैसे लाया जाए। ”

आपको बता दें, इस महीने के अंत तक लोग टिकट खरीद सकते हैं और 1 जनवरी को इलेक्ट्रॉनिक ड्रॉ में Dh1 मिलियन जीतने का मौका पा सकते हैं और 3 जनवरी को Dh25 मिलियन का भव्य पुरस्कार, Dh2 मिलियन का दूसरा पुरस्कार या चार अन्य नकद पुरस्कार भी जीत सकते हैं।