Placeholder canvas

Abu Dhabi जाने का है प्लान? तो जान लें यात्रा से जुड़े नए दिशा निर्देश

कोरोनावायरस अभी पूरी तरह से दुनिया से गया नहीं है। कोरोनावायरस की दो लहरें आने के बाद पिछले काफी दिनों से कोविड-19 के एक नए वेरिएंट ओमीक्रोन ने पूरी दुनिया में दहशत मचा रखी है। इससे बचाव के लिए संयुक्त अरब अमीरात यानी कि यूएई की सरकार ने Abu Dhabi में आने वाले यात्रियों के लिए नए दिशा निर्देश जारी किए हैं।

इन दिशा निर्देशों के अनुसार यूएई के दूसरे अमी रातों से अबूधाबी आने वाली यात्रियों को फेशियल कोविड-19 स्केनर का उपयोग करना होगा। आबू धाबी के अंदर आने के लिए सभी एंट्री पॉइंट पर यह आदेश 19 दिसंबर से लागू हो गया है। दुनिया भर के अन्य देशों की तरह संयुक्त अरब अमीरात भी ओमी क्रोन से बचाव के लिए दिशा निर्देश जारी कर रहा है।

महज 2 दिन में ही कोरोना के 100 से अधिक मामले आए सामने

Abu Dhabi जाने का है प्लान? तो जान लें यात्रा से जुड़े नए दिशा निर्देश

Abu Dhabi में पिछले दो दिनों में कोरोना के नए मामले 100 के पार हो गए हैं। खलीज टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार बीते 2 दिनों से 100 से अधिक मामले दर्ज किए जा रहे हैं।

कोरोनावायरस की बढ़ती प्रसार को देखते हुए आपातकाल संकट और आपदा समिति ने एहतियातन यह कदम उठाया है। बुधवार को Abu Dhabi के स्वास्थ और रोकथाम मंत्रालय ने 3 लाख 40 हजार सौ टेस्ट किए थे। जिनमें 148 लोग के कोविड-19 से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।

Abu Dhabi के सभी एंट्री प्वाइंट्स पर किया जाएगा ईडी स्कैनर इस्तेमाल

Abu Dhabi जाने का है प्लान? तो जान लें यात्रा से जुड़े नए दिशा निर्देश

Abu Dhabi के सभी entry-point पर रविवार से ईडी स्कैनर की मदद से कोविड-19 कि मरीजों को ट्रेस किया जा रहा है। यह नियम सिर्फ उन लोगों के लिए होगा जो संयुक्त अरब अमीरात के अन्य अमीरात से अबू धाबी में एंट्री कर रहे होंगे। ई डी ई स्कैनर को आबू धाबी के ईडी रिसर्च इंस्टीट्यूट ने बनाया है। इसकी खास बात यह है कि यह बड़ी संख्या में लोगों के अंदर कोरोनावायरस का पता लगा सकता है।

इस तकनीक के जरिए कोविड-19 संक्रमण से ग्रसित व्यक्ति को पहचानने का दावा

इंस्टीट्यूट ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि इस स्कैनिंग प्रणाली विद्युत चुंबकीय तरंगों को मापकर कोविड-19 के संभावित रोगी की पहचान की जा सकती है। यह तरंगे किसी भी आदमी के शरीर में कोविड-19 के आर एन ए करो कि मौजूदगी का तुरंत पता लगा सकती है। ऐसे में कोरोनावायरस टेस्ट के लिए लोगों को अब घंटों लाइन में नहीं लगना पड़ेगा।

कोविड-19 के संभावित मरीजों का किया जाएगा एंटीजन टेस्ट

Abu Dhabi जाने का है प्लान? तो जान लें यात्रा से जुड़े नए दिशा निर्देश

Abu Dhabi की सरकारी समिति ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया है कि स्कैनिंग तकनीकी किसी भी व्यक्ति की कोई पर्सनल डिटेल इकट्ठा ना करके कोविड-19 के मामलों को एक साइट पर जांच के लिए भेजा जाएगा और वहां पर लोगों का मुफ्त में एंटीजन टेस्ट किया जाएगा और 20 मिनट के भीतर ही कोविड-19 लोगों को दे दी जाएगी।