Placeholder canvas

अमेरिका में गां’जा पीया, दुबई में हो गया अरे’स्ट’ अब इस बिजनैसमेन को हो सकती है 3 साल की जे’ल

दुबई में अमेरिका का एक बिजनेसमैन फं’स गया है और वह अब दुबई में जे’ल की स’लाखों के पीछे पड़ गया है। ये बिजनेसमैन यहां पर गां’जा की वजह से फं’सा है। दरअसल, 51 साल के बिजनेसमैन ने एक व्यक्ति ने लॉस एजेंलेस शहर में गां’जा पी’या, इसके बाद वो दुबई के लिए रवाना हुआ और दुबई में जे’ल में पहुंच गया।

जानकारी के अनुसार, जो शख्स इस मामले में फंसा है उसका नाम पीटर क्लार्क है और ये शख्स रिटायर्ड गेम डिजाइनर यूएई किसी नए प्रोजेक्ट के सिलसिले में गया था। वहीं दुबई में जाने के बाद उनके पेट में स’म’स्या होने लगी थी। वहीं पीटर ने इसके बाद दुबई में अपना चेकअप कराया था। उन्होंने डॉक्टर्स को यूरिन टेस्ट भी दिया था। इस यूरिन टेस्ट में गां’जा डिटेक्ट हो गया और दुबई के कानूनों के अनुसार, अगर कोई गैर-का’नूनी चीज इन टेस्ट में सामने आती है तो इसे पुलिस को सूचित करना जरूरी है। जिसके बाद मामला फं’स गया।

अमेरिका में गां'जा पीया, दुबई में हो गया अरे'स्ट' अब इस बिजनैसमेन को हो सकती है 3 साल की जे'ल

वहीं मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने पीटर को अरे’स्ट कर लिया। वही पीटर ने इस मामले को लेकर सफाई दी कि उसने लॉस एजेंलेस में गां’जा पीया था और वहां गां’जा पीना गैर-कानूनी नहीं है लेकिन इसके बावजूद पुलिस ने पीटर को तीन दिनों तक जे’ल में रखा गया और अब पीटर को जज का फैसला आने तक अपने होटल में ही रहना होगा।

इसी के साथ पीटर ने इस बारे मे मेल ऑनलाइन के साथ बातचीत में कहा- मैं ये जानकर हैरान रह गया था कि मुझे अमेरिका में गां’जा पीने के लिए अरे’स्ट किया गया है जबकि वहां ये लीगल है। मैंने स्मो’क करने के बाद फ्लाइट पकड़ी थी और मैं बिल्कुल ठीक था।

अमेरिका में गां'जा पीया, दुबई में हो गया अरे'स्ट' अब इस बिजनैसमेन को हो सकती है 3 साल की जे'ल

 

वहीं उन्होंने आगे कहा कि मुझे दुबई के सख्त ड्र’ग्स नियमों को लेकर जानकारी है लेकिन मैंने कभी ऐसा नहीं सोचा था कि जो काम मैं ली’गल तौर पर अपने देश में कर रहा हूं, उसके चलते मुझे दुबई में अ’रे’स्ट होना पड़ेगा। बता दें कि पीटर को नो-फ्लाई लिस्ट में डाल दिया है और वे तब तक अपने देश वापस नहीं जा सकते हैं।रिपोर्ट्स के अनुसार, पीटर को इस मामले में तीन साल की जे’ल की स’जा हो सकती है

आपको बता दें, पीटर को इस मामले में तीन साल की जे’ल की सजा हो सकती है फ़िलहाल इस मामले की जाँ’च चल रह है और जल्द ही इस मामले का फैसला आ सकता है।