Placeholder canvas

कुवैत में जारी हुए कोरोना के ताजा आंकड़े, जानें कितने सामने आए नए केस और कितने मरीज हुए रिकवर

लगातार कई सारे प्रतिबंधों के बाद आखिरकार कुवैत देश ने कोरोना वायरस पर अपना कंट्रोल पा लिया। बता दें कि अब कुवैत में हर दिन नए कोरोना केस में कमी देखी जा रही है। हर रोज की तरह गुरूवार ( 7 जनवरी) के दिन भी कुवैत की हैल्थ मिनिस्ट्री ने देश की नई कोरोना वायरस रिपोर्ट की घोषणा की है। जिसमें कुवैत की हैल्थ मिनिस्ट्री ने बताया कि पिछले 24 घंटों के अंदर देश में कोरोना वायरस के 540 नए मामले सामने आए है।

जिसके बाद से देश में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या बढ़ाकर 1, 300, 034 हो गई है। वहीं स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों ने ये भी बताया कि देश में पिछले 24 घंटों के अंदर देश में कोरोना वायरस की वजह से किसी की भी नहीं मौ’त हुई है। ऐसे में कोरोना से मौ’तों की संख्या 938 है। वहीं मंत्रालय ने ये भी घोषणा की है कि देश में कोरोना वायरस के 224 नए मरीजों की अच्छे इलाज के बाद पूरी तरह से रिकवर हो गए है।

कुवैत में जारी हुए कोरोना के ताजा आंकड़े, जानें कितने सामने आए नए केस और कितने मरीज हुए रिकवर

इन नई रिकवरी के साथ ही अब तक देश में कुल रिकवरी संख्या 1, 48, 239 हो गई है। हैल्थ मिनिस्ट्री ने ये भी कहा कि देश में नए कोरोना मामलों का पता लगाने के लिए देश के लोगों के बीच 12, 279 स्वाब कोरोना टेस्ट किए गए, जिसके साथ ही कुवैत में अब तक कुल कोरोना टेस्ट की संख्या 1,300, 034 हो गई है।

कुवैत की हैल्थ मिनिस्ट्री के प्रवक्ता डॉ. अब्दुल्ला अल सनद ने बताया कि इस समय देश में सक्रिय मामलों की संख्या 3,801 है।