कुवैत ने पूरी क्षमता के साथ उड़ानें शुरू कर चुका है, जिसके बाद कई एयरलाइन कुवैत के लिए उड़ाने संचालित कर रही है। वहीं एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस भी कुवैत और भारत के बीच उड़ाने संचालित कर रही है। इस बीच एयर इंडिया एक्सप्रेस ने भारत के शहर कोच्चि से कुवैत के लिए नई उड़ान की घोषणा करी है।
एयर इंडिया एक्सप्रेस ने घोषणा करते हुए जानकारी दी है कि एयर इंडिया एक्सप्रेस भारत के शहर कोच्चि से कुवैत के लिए उड़ान संचालित करेगा और ये उड़ान 16 और 23 नवंबर 2021 को संचालित होगी। ये सभी जानकारी एयर इंडिया एक्सप्रेस ने ट्वीट करके दी है।
#FlyWithIX : More flights ✈️#Kochi ? #Kuwait
On 1️⃣6️⃣th & 2️⃣3️⃣rd November 2️⃣0️⃣2️⃣1️⃣
Bookings are open! pic.twitter.com/R7JZ1XeOfd— Air India Express (@FlyWithIX) November 13, 2021
इस ट्वीट में एयर इंडिया एक्सप्रेस ने UAE की अमीरात रास अल खैमाह से भारत के शहर कोच्चि के लिए संचालित की जाने वाली उड़ान की जानकारी भी दी है। बता दें, इन सभी उड़ानों की टिकट बुकिंग चालू है। ऐसे में जो भी भारतीय कामगार या फिर प्रवासी भारत से कुवैत जाना चाहता है या फिर वापस कुवैत से भारत आना चाहते है। वो सभी इस फ्लाइट का उपयोग कर सकते हैं।
एयर इंडिया एक्सप्रेस ने ट्वीट करके जानकरी दी है कि #FlyWithIX : अधिक उड़ानें #कोच्चि #कुवैत 16 और 23 नवंबर 2021 को बुकिंग खुली है! वहीं इस ट्वीट में एयर इंडिया एक्सप्रेस ने एक तस्वीर भी पोस्ट करी है, जिसमें भारत के शहर कोच्चि से कुवैत फ्लाइट की पूरी डिटेल दी है।
आपको बता दें, भारत सरकार ने कोरोना वायरस की वजह से नियमित अंतराष्ट्रीय उड़ानों पर प्रतिबन्ध लगा रखा है लेकिन इस कोरोना कहर के बीच एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस एयर एयर बबल समझौते के तहत जो भी उड़ाने संचालित कर रही है उन सभी उड़ानों की जानकारी ट्वीट करके दे रही है। साथ ही घरेलू उड़ानों की भी जानकारी ट्वीट करके दे रही है।