Placeholder canvas

शारजाह में 100 फीसदी क्षमता के साथ आज काम पर लौटे सरकारी कर्मचारी

कोरोना वायरस के कारण लगे लॉकडाउन में ढील दे दी गयी है। जिसके बाद सभी चीजे सामान्य रूप से खुल गयी है। वहीं इस कोरोना वायरस बीच शारजाह से एक बड़ी खबर सामने आई है।

दरअसल, खबर है कि शारजाह के सभी सरकारी कर्मचारी आज यानि 19 जुलाई को 100 प्रतिशत की क्षमता पर काम पर लौट चुके हैं क्योंकि अमीरात कोविड-19 के संक्रमण का मुकाबला करने के लिए लगाए गए प्रतिबंधों के बाद अब देश सामान्य स्थिती की तरफ लौट रहा है।

वहीं इस शारजाह कार्यकारी परिषद के सदस्य और शारजाह मानव संसाधन निदेशालय (SHRD) के अध्यक्ष डॉ तारिक सुल्तान बिन खादम ने जानकारी दी थी कि 100 प्रतिशत कर्मचारी रविवार, 19 जुलाई को विभागों और संस्थाओं में अपने कार्यस्थलों पर लौटेंगे।  इसके अलावा बिन खादम ने जोर देकर ये भी कहा था कि यह निर्णय महामहिम शेख डॉ। सुल्तान बिन मोहम्मद अल कासिमी, सुप्रीम काउंसिल के सदस्य और शारजाह के शासक के बुद्धिमान निर्देशों के कार्यान्वयन में आता है, जो सामान्य जीवन में क्रमिक वापसी के लिए व्यापक योजना के हिस्से के रूप में है।

शारजाह में 100 फीसदी क्षमता के साथ आज काम पर लौटे सरकारी कर्मचारी

डॉ तारिक सुल्तान बिन खादम ने विभिन्न संस्थाओं और संस्थानों में सभी कर्मचारियों के जबरदस्त प्रयासों की सराहना की। इसके साथ ही टीम भावना की सराहना की। वहीं उन्होंने ये भी कहा कि संस्थाओं और विभाग को कर्मचारियों के स्वागत के लिए आवश्यक तैयारी और एहतियाती उपायों के सर्कुलर दे दिए गये हैं। बिन खादम ने दूरस्थ कार्य को लागू करने के दौरान पिछली अवधि में देखी गई प्रभावशाली सफलता की प्रशंसा की।

शारजाह मानव संसाधन निदेशालय के अध्यक्ष ने कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक स्वास्थ्य सावधानी बरतने और कर्मचारियों के बीच सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करने के महत्व पर बल दिया। वहीं उन्होंने इस वैश्विक महामारी के प्रसार को रोकने के उद्देश्य से सार्वजनिक सुरक्षा सुनिश्चित करने वाले सभी एहतियाती उपायों को सख्ती से लागू करने के लिए सभी पक्षों द्वारा प्रतिबद्धता के महत्व देने की बात भी कही।