दुबई के डीरा इलाके में स्थित दो गोदामों में लगी भी'षण आग, दमकलकर्मियों ने समय रहते पाया काबू

दुबई से एक बड़ी खबर समाने आई है खबर है कि दुबई के डीरा इलाके में स्थित दो गोदामों में भीषण आग लग गई है। जानकारी के अनुसार, जहाँ पर आग लगी है वहां घटना स्थल से काला धुंआ निकलता देखा जा सकता है।

वहीं कई खुदरा दुकानों से घिरे व्यस्त व्यापारिक क्षेत्र में आग लग गई। लेकिन अब दुबई सिविल डिफेंस की टीमें इलाके में पहुंच गई हैं और कई दमकल गाड़ियां आग पर काबू पा रही हैं। बताया जा रहा है कि मगंलवार, शाम 4.19 बजे डीरा में सलाह अल दीन मेट्रो स्टेशन के पास आग लगने की सूचना मिलने के छह मिनट के भीतर दमकलकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे।

दुबई के डीरा इलाके में स्थित दो गोदामों में लगी भी'षण आग, दमकलकर्मियों ने समय रहते पाया काबू

आपको बता दें, इसके पहले दुबई के रास अल खोर औद्योगिक क्षेत्र में शनिवार को दो गोदामों में भीषण आग लगने की घटना सामने आयी थी।,
वहीं इस घटना को लेकर दुबई सिविल डिफेंस की तरफ से कहा गया कि दुबई के रास अल खोर औद्योगिक क्षेत्र में शनिवार को दो गोदामों में आग लगने की सूचना मिली थी।

प्राधिकरण के फील्ड कमांडर ने कहा कि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ और राहत की बात यह रही कि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया।