ब्रिटेन मौजूदा समय में 30 सालों के सबसे शक्तिशाली तूफान से गुजर रहा है। ब्रिटेन में जब से Eunice तूफान आया है तब से हर तरफ हाहाकार मचा हुआ है और तूफान के वक्त लंदन के हीथ्रो एयरपोर्ट पर विमानों की लैंडिंग भी काफी कठिन हो गई है।
चारों तरफ चल रही तेज हवाओं से विमान भी डगमगा रहे हैं। लेकिन ताकतवर तूफान के बीच एक भारतीय पायलट का वीडियो जबरदस्त वायरल हो रहा है।
Jet Tv के फाउंडर ने दी यह प्रतिक्रिया
“Very skilled Indian Pilot” 👨✈️👏
Pilots of this Air India flight managed to land their B787 Dreamliner aircraft with ease into London Heathrow yesterday afternoon in its first attempt even as Storm Eunice left hundreds of flights delayed, cancelled or diverted…
Jai Hind!🇮🇳 pic.twitter.com/94FrTnTUiy— BiTANKO BiSWAS (@Bitanko_Biswas) February 19, 2022
आपको बता दें कि एयर इंडिया (Air India) के एक विमान ने इस खतरनाक तूफान के बीच शानदार अंदाज से लैंडिंग की है। जिसकी चारों तरफ सराहना की जा रही है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में बिग jet Tv के फाउंडर कह रहे हैं कि मैं यह देखना चाहता हूं कि क्या यह विमान ठीक से लैंड हो पाएगा। लग तो रहा है कि सफल हो गए। यह तो काफी कुशल भारतीय है।
सोशल मीडिया पर जमकर की जा रही है तारीफ
एयर इंडिया (Air India) के विमान द्वारा सुरक्षित लैंडिंग के बाद, हर देशवासी खुद को गर्वित महसूस कर रहा है। सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर इस वीडियो को जमकर शेयर किया जा रहा है और विमान के पायलट की भी खूब तारीफ की जा रही है। एक यूजर ने लिखा है, ” ये तो काफी कुशल पायलेट है।
एअर इंडिया (Air India) के पायलट ने सफलतापूर्वक B787 Dreamliner विमान को हीथ्रो एयरपोर्ट पर लैंड करवा दिया है. ये सफलता भी तब हासिल की गई जब कई दूसरे विमान लैंडिंग नहीं कर पाए। जब कई फ्लाइटों को रद्द करना पड़ा। जय हिन्द।”
आपको जानकारी के लिए बता दें कि इस एयरपोर्ट पर एक नहीं बल्कि 2 भारतीय फ्लाइटों की सफल लैंडिंग हो चुकी है। जिसमे एक तो हैदराबाद से आने वाली AI147 है, जबकि दूसरी गोवा से उड़ान भरने वाली AI145. दोनों ही विमानों ने अपने पहले प्रयास में ही लैंडिंग करने में सफलता पाई।