Placeholder canvas

IPL 2020 के लिए तैयार है UAE का मैदान, दूधिया रोशनी में नहाए अबू धाबी और दुबई के स्टेडियम

UAE में होने वाले सबसे बड़े क्रिकेट टूर्नामेंट इंडियन प्रीमियर लीग का इंतजार फैंस बड़ी ही बेसब्री से कर रहे है। IPL का ये 13वां सीजन है, जिसका आगाज 19 सितंबर को UAE की राजधानी अबू धाबी में किया जाएगा।

अबू धाबी के शेख जायद क्रिकेट स्टेडियम में इस सीजन का पहला मैच खेला जाएगा। जिसमें लोगों को मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स का जबरदस्त मुकाबला देखने को मिलेगा। UAE में अबू धाबी के अलावा दुबई और शारजाह में भी IPL के मैचों की होस्टिंग की जाएगी। IPL के शानदार मैचों के लिए UAE के सभी स्टेडियम पूरी तरह से तैयार हो गए है।

हाल ही में BCCI के सेकेट्री जय शाह ने अबू धाबी और दुबई के स्टेडिसम की फ्रेश न्यू तस्वीर शेयर की है। सेकेट्री जय शाह ने इन दोनों स्टेडियम की नई तस्वीरें अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर की है। जिसके साथ उन्होंने कैप्शन देते हुए लिखा तीन दिन बाकी…… दुबई और अबू धाबी के स्टेडियम की चमक शानदार है।

अपने इस ट्विट में जय शाह ने आगे लिखा- “संयुक्त अरब अमीरात इस साल के सबसे पॉपुलर क्रिकेट टूर्नामेंट IPL 2020 के आयोजन के लिए अब पूरी तरह से तैयार है। वर्ल्ड इज रेडी और हम भी…..”

बता दें कि BCCI ने अभी तक IPL के लीग स्टेज पर होने वाले 56 मैचों की शेड्यूल की घोषणा की है। इनमे से IPL के सबसे ज्यादा मैच दुबई में खेले जाएगे, जहां पर कुल 24 मैच होंगे, वहीं अबू धाबी में 20 मैच खेले जाएगे, अंत में सबसे कम IPL मैच शारजाह के मैदानों में खेले जाएगे। प्लेऑफ मैचों की तारीख और मैदानों की घोषणा बाद में की जाएगी। इसके साथ ही फ्लाइनल मैच के स्टेडियम की भी घोषणा BCCI बोर्ड में बाद में आने वाले समय को देखते हुए करेगी।