Placeholder canvas

दुबई से आए तस्कर की चालाकी लखनऊ में हुई फेल, ब्रीफकेस में लगा दिए थे सोने के स्क्रू

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट से सोने की तस्करी का एक नया केस सामने आया है। दरअसल खबर कुछ ऐसी है कि लखनऊ के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट स्मलिंग के लिए लाए गए करीब 10 लाख के सोने को बरामद किया गया है। ये सोना लेकर आने वाला तस्कर बहुत ही बड़ा मास्टर तस्कर था, बता दें कि इस तस्कर ने सोने की स्मलिंग करने के लिए ब्रीफकेस में लगे स्क्रू के रूप में ढाल दिया था।

ब्रीफकेस को देखने पर लगता था कि ये स्क्रू नॉर्मली तौर पर ब्रीफकेस के अंदर लगे हुए है। एक बार के देखने में कोई अंदाजा भी नहीं लगा सकता है कि ब्रीफकेस में लगे स्क्रू सोने है। लेकिन तस्कर का प्लान एयरपोर्ट पर ऑन ड्यूटी तैनात ऑफिसर्स की नजरों से सोने के स्क्रू बच नहीं पाए।

दुबई से आए तस्कर की चालाकी लखनऊ में हुई फेल, ब्रीफकेस में लगा दिए थे सोने के स्क्रू

बॉर्डर टैक्स डिपार्टमेंट की ओर से जारी किए प्रेस रिलीज में बताया गया कि दुबई से लखनऊ एयरपोर्ट पर फ्लाइट नबंर FZ 8325 से उतरे एक पैसेंजर के पास में से कुल 180.50 ग्राम गोल्ड जब्त किया गया है। ये सोना हवाई अड्डे पर तैनात कस्टम ऑफिसर्स की अलर्टनेस की वजह से ये तस्करी का सोना पकड़ा गया है। कस्टम डिपार्टमेंटकी उपायुक्त निहारिका लाखा ने बताया की इस पैसेंजर के पास गोल्ड को छुपाने के लिए दो काले कलर की ट्रॉली बैग में स्क्रू के रूप में ढाल कर बैगे नीचे फिट कर रखा था। सोने के इन स्क्रू की कुल संख्या टोटल 46 थी।

लखनऊ एयरपोर्ट पर तैनात कस्टम विभाग के आधिकारियों का एक्टिवनेस और सघन चेकिंग के चलते ये सोना पकड़ा गया है। बरामद किए गए सोना की कुल लागत अब 9 लाख 54 हजार रूपए बताई जा रही है। फिलहाल बॉर्डर टैक्स डिपार्टमेंट के प्रावधानों के अंतरगत तस्करी के इस सोने को अब जब्त कर लिया गया है, और इसकी जांच की जा रही है।