Placeholder canvas

दुबई पहुंची धोनी की टीम CSK को बड़ा झटका, टीम के सदस्यों को हुआ कोरोना,पूरी टीम एक हफ्ते से ज्यादा रहेगी क्वारंटीन

कोरोना वायरस की वजह से इस बार आईपीएल का आयोजन भारत में ना होकर UAE में हो रहा है और UAE में आईपीएल मैच खेलने के लिए भारत के सभी टीम के खिलाडी UAE पहुंच गये हैं। वहीं इस बीच भारत से UAE पहुंची चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है।

दरअसल, चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) को लेकर खबर है कि इस टीम को कोरोना वायरस ने अपनी चेपट में ले लिया है। इस टीम के कुछ सदस्य कोरोना टेस्ट किया और इसमें ये लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जिसके बाद इन लोगों का क्वारंटीन पीरियड बढ़ा दिया गया है और इस बात का खुलासा टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट में किया गया है।

दुबई पहुंची धोनी की टीम CSK को बड़ा झटका, टीम के सदस्यों को हुआ कोरोना,पूरी टीम एक हफ्ते से ज्यादा रहेगी क्वारंटीन

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कोरोना किस खिलाड़ी, सपोर्ट स्टाफ या अधिकारी को हुआ है। इस बात की जानकारी नहीं मिल पायी है। बस इस बात की जानकारी है कि दुबई पहुंचने के बाद टीम से जुड़े सदस्यों का कोविड-19 टेस्ट किया गया था और ये टेस्ट पॉजिटिव आया है। जिसके बाद सीएसके को अब एक और सप्ताह के लिए क्वारंटीन में रहना होगा और अगले टेस्ट की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद ही ये लोग आईपीएल के लिए अभ्यास मैच खेल पाएंगे।

जानकारी के अनुसार, बीसीसीआई ने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) पहुंचने से पहले टीमों के लिए तीन बार कोरोना वायरस टेस्ट कराना अनिवार्य कर दिया था जिसके बाद ही वे अभ्यास शुरू कर सकें। वहीं सीएसके खिलाड़ियों के चौथे कोविड-19 टेस्ट का परिणाम अब शनिवार को पता चलेगा।

आपको बता दें, चेन्नई सुपर किंग्स टीम के खिलाड़ी और सपॉर्ट स्टाफ 21 अगस्त को भारत से सुरक्षा गियर के साथ दुबई पहुंचे थे और इसके बाद बीसीसीआई की ओर से लगाए गए अनिवार्य छह दिवसीय क्वारंटीन से गुजर रहे थे। लेकिन अब इन्हें और कुछ दिन क्वारंटीन में रहना होगा।