Placeholder canvas

UAE में आज जारी हुए कोरोना के ताजा आकंड़े, जानिए कितने सामने आए नए मामले और कितने लोग हुए रिकवर

यूएई के स्वास्थ्य और रोकथाम मंत्रालय ने कोविड -19 मामलों की जानकारी दी है। गुरूवार, 3 अगस्त को यूएई के स्वास्थ्य और रोकथाम मंत्रालय द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार, देश में कोरोनावायरस के 1084 मामले दर्ज किए गए है। साथ ही इस वायरस से 890 लोग ठीक हो गए हैं, हालांकि राहत की बात यह रही कि बीते एक दिन में कोरोना से किसी की भी जान नहीं गई है।

यूएई के स्वास्थ्य और रोकथाम मंत्रालय ने ये भी जानकारी दी है कि ये सभी नये मामले 242,117 अतिरिक्त परीक्षणों के माध्यम से सामने आए हैं।

corona

वहीं इन नए मामलों के बाद संयुक्त अरब अमीरात में 4 अगस्त तक कुल मामलों की संख्या 995,777 पहुंच चुकी है, जबकि कुल ठीक होने वालों की संख्या 974,601 है और म’रने वालों की संख्या अब 2,335 हो गई है। फिलहाल पूरे अरब अमीरात कोरोना से कुल 18,841 एक्टिव केस मौजूद है।

इसी बीच Air India Express ने यूएई के शारजाह से भारत के 12 शहरों के लिए फ्लाइट संचालित करने की घोषणा करी है।

जानकरी के अनुसार, Air India Express शारजाह से कोझिकोड, कोच्चि, त्रिची, वाराणसी, कन्नूर  दिल्ली, मुंबई, त्रिवेंद्रम, विजयवाडा, चेन्नई, चंडीगढ़ और सूरत के लिए उड़ाने संचालित करेगा। Air India Express ने ये भी जानकारी दी है कि शारजाह से कोझिकोड, कोच्चि, त्रिची , वाराणसी, कन्नूर, दिल्ली के लिए सप्ताह में 7 दिन फ्लाइट संचालित करेगी। इसके अलावा शारजाह से मुंबई के लिए 6, त्रिवेंद्रम के लिए 4 और विजयवाडा, चेन्नई, चंडीगढ़ और सूरत के लिए 2 फ्लाइट हफ्ते में संचालित की जाएगी।

इससे अलावा एयर इंडिया एक्सप्रेस ने ट्वीट करके जानकारी दी है कि एयर इंडिया एक्सप्रेस दुबई से मुंबई, दिल्ली, कोच्चि, कोझीकोड, त्रिची, तिरुवनंतपुरम, मैंगलोर, अमृतसर, जयपुर, लखनऊ के लिए उड़ान संचालित करेगी।