Placeholder canvas

सस्ते हवाई किराए में प्रवासी कर सकेंगे दुबई का सफर, Air India Express ने की नए उड़ान की घोषणा

Air India Express ने भारत के शहर कोच्चि और दुबई के बीच नए उड़ान की घोषणा की है। मिली जानकारी के अनुसार, Air India Express ने ट्वीट करके जानकारी दी है कि एयर इंडिया एक्सप्रेस हफ्ते में रोजाना UAE की अमीरात दुबई और भारत के शहर कोच्चि के बीच सीधी उड़ान संचालित कर रही है और इस फ्लाइट का किराया काफी सस्ता है।

Air India Express ने इस उड़ान को लेकर ये जानकारी दी है कि हफ्ते में रोजाना UAE की अमीरात दुबई से भारत के शहर कोच्चि के बीच संचालित होने वाली सीधी उड़ान का किराया AED 380 से शुरू होगा।

वहीं भारत के शहर कोच्चि से UAE की अमीरात के बीच संचालित होने वाली उड़ान का किराया ₹13,576 से शुरू होगा। माना जा रहा है कि इस फ्लाइट सेवा से उन प्रवासी और कामगारों को खासा लाभ होगा, जो भारत से दुबई का सफर करना चाह रहे हैं। वहीं दुबई से वापस भारत की भी फ्लाइट यात्रियों को हर रोज मिलेगी।

Air India Express ने दी जानकारी

एयर इंडिया एक्सप्रेस ने ट्वीट करके कहा है कि प्रतिदिन विशेष किराए पर उड़ान भरें! ₹13,576 से शुरू होने वाले सबसे कम किराए पर कोच्चि से दुबई के लिए उड़ान भरें, दुबई से कोच्चि के लिए कम किराए पर उड़ान भरें AED 380 से शुरू। वहीं इस ट्वीट में एयर इंडिया एक्सप्रेस ने एक तस्वीर शेयर करके उड़ान की सभी जानकारी दी है।

आपको बता दें, एयर इंडिया एक्सप्रेस ने उन सभी उड़ानों की जानकारी ट्वीट करके दे रही है। जो विदेशों के लिए संचालित की जा रही है। इसी के साथ एयर इंडिया एक्सप्रेस घेरलू उड़ानों की भी जानकारी ट्वीट करके दे रही है।

ये भी पढ़ें –कुवैत में प्रवासियों के लिए बदले नौकरी के नियम, अब बिना टेस्ट के नहीं जारी होगा वीजा