Placeholder canvas

दुबई से लौटे 3 महिला यात्रियों समेत 5 लोगों को किया गया गिरफ्तार, सामने आयी ये वजह

दुबई: दुनिया के विभिन्न देशों से सोने की तस्करी करके भारत लाने के नए-नए मामले सामने आते रहते हैं। इसी कड़ी में हैदराबाद के कस्टम विभाग की टीम ने गोल्ड की तस्करी करने के आरोप में 3 महिलाओं सहित कुल 5 लोगों को गिरफ्तार किया। उनके पास से बरामद किए गए सोने की कुल कीमत तकरीबन इंटरनेशनल मार्केट में एक करोड़ 72 लाख रुपए बताई जा रही है।

दूसरी तरफ कस्टम विभाग की टीम ने कुवैत से अवैध तरीके से भारत सोना लाने वाले दो अन्य लोगों को भी 855 ग्राम सोने के साथ गिरफ्तार किया है।

ऐसे में कस्टम की टीम ने 3 महिलाओं और दो युवकों को दो अलग-अलग मामलों में गिरफ्तार किया है। दूसरी तरफ कस्टम की टीम अभी भी इन दोनों मामलों की जांच में जुटी हुई है।

महिलाओं ने सोना लाने के लिए लगाई थी ये तरकीब

दरअसल, कस्टम विभाग को सोने की अवैध तस्करी की सूचना लगातार मिल रही थी। ऐसे में सूचना को आधार बनाकर कस्टम की टीम ने पुलिस के साथ मिलकर ऑपरेशन को अंजाम दिया।

डिपार्टमेंट के अधिकारियों का साफ तौर पर कहना है कि हैदराबाद एयरपोर्ट पर चेकिंग के लिए एक महिला यात्री को रोका गया। जिसके पास से गोल्ड बरामद किया गया।

ये भी पढ़ें- जानिए Gold खरीदने वालों की पहली पसंद क्यों है दुबई? आखिर भारत से कितना सस्ता है वहां पर सोना

इस महिला के पास से कस्टम विभाग की टीम ने तकरीबन 234 ग्राम सोना बरामद किया है। दूसरी तरफ दो अन्य महिलाओं को शक के आधार पर हिरासत में लेकर उनकी तलाशी ली गई तो उनके पास से भी गोल्ड मिला है और यह तीनों महिलाएं दुबई से अवैध सोने की तस्करी करके भारत लाने के प्रयास में थी। जिन्हें एयरपोर्ट पर ही कस्टम की टीम ने दबोच लिया है।

दो पुरुष यात्री भी किए गए गिरफ्तार

3 महिलाओं की सोने की स्मगलिंग में गिरफ्तारी के बाद कस्टम विभाग की टीम ने एक अन्य मामले में दो पुरुषों को गिरफ्तार किया है। कुवैत से यात्रा करके वापस लौटने वाले यात्रियों को हैदराबाद एयरपोर्ट पर शक के आधार पर रोका गया और उनके बैग की तलाशी ली गई इस दौरान उनके बैग से सोने की छड़ी और बटने मिली हैं।

कस्टम की टीम ने दोनों के पास से कुल 855 ग्राम सोना बरामद किया है। पकड़े गए यात्रियों के पास वैलिड डॉक्युमेंट्स भी नहीं थे। फिलहाल कस्टम की टीम आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुटी है।

ये भी पढ़ें- Dubai में भारत से मिलता है सस्ता सोना, क्या वहां से खरीदना है फायदा का सौदा? जानिए यहां