Air India Express ने सऊदी अरब से भारत के कई शहरों के लिए सीधी उड़ान संचालित करने की घोषणा करी है और ये उड़ान भारत के शहर कोझिकोड, मुंबई, लखनऊ, मंगलूर, कन्नूर के लिए संचालित होंगी ।
सऊदी अरब के 3 जगहों से होगी उड़ान संचालित
Air India Express ने जानकारी दी है कि सऊदी अरब के 3 जगहों जेद्दाह से कोझिकोड के लिए सप्ताह में 5 दिन फ्लाइट संचालित की जाएगी। इसके अलावा मुंबई के लिए सप्ताह में 2 दिन और लखनऊ के लिए 2 फ्लाइट संचालित एयर इंडिया एक्सप्रेस की तरफ से संचालित की जाएगी।
वहीं Dammam (दम्माम) से कोझिकोड के लिए सप्ताह में 5 और मंगलुरु के लिए सप्ताह में 3 फ्लाइट संचालित होंगी। इसी के साथ रियाद से कोझिकोड के लिए सप्ताह में 5 फ्लाइट और कन्नूर के लिए 2 फ्लाइट उड़ान भरेंगी।
ये भी पढ़ें- Air India Express ने शारजाह से भारत के इन 12 शहरों के लिए शुरू की सीधी उड़ान, किराया की लिस्ट भी जारी
किराया लिस्ट भी जारी
Air India Express ने ये भी बताया है कि सऊदी अरब के 3 जगहों जेद्दाह से कोझिकोड के फ्लाइट का किराया SAR837 , मुंबई का SAR637 और लखनऊ के लिए SAR597 होगा।
वहीं दम्मम से कोझिकोड का किराया SAR569 और मंगलुरु का किराया SAR828 होगा। इसी के साथ रियाद से कोझिकोड का किराया SAR691 और कन्नूर का किराया SAR831 होगा।
ऐसे कराएं टिकट बुकिंग
#FlyWithIX: Fly on attractive fares from Saudi Arabia to India!#AttractiveFare @IndianEmbRiyadh @CGIJeddah pic.twitter.com/SYnDMeToX9
— Air India Express (@FlyWithIX) August 3, 2022
वहीं एयर इंडिया ने ये भी जानकारी दी है कि इन उड़ानों की टिकट Air India Express की वेबसाइट/कॉल सेंटर/शहर कार्यालय के माध्यम से की जा सकती है। इसी के साथ Air India Express ने ज्यादा जानकारी जानने के लिए कॉल सेंटर के नंबर भी दिए हैं। वहीं एयर इंडिया एक्सप्रेस ने ये सभी जानकारी ट्वीट करके दी है।
Air India Express ने ट्वीट करके कहा है कि सऊदी अरब से भारत के लिए आकर्षक किराए पर उड़ान भरें। आकर्षक किराया। वहीं इस ट्वीट में एयर इंडिया एक्सप्रेस ने एक तस्वीर पोस्ट करके उड़ान की सभी जानकारी दी है।
दुबई से भी होगी 10 शहरों के लिए उड़ान संचालित
इससे पहले एयर इंडिया एक्सप्रेस ने ट्वीट करके जानकारी दी है कि एयर इंडिया एक्सप्रेस दुबई से मुंबई, दिल्ली, कोच्चि, कोझीकोड, त्रिची, तिरुवनंतपुरम, मैंगलोर, अमृतसर, जयपुर, लखनऊ के लिए उड़ान संचालित करेगी। वहीं Air India Express ने ये भी जानकारी दी है कि हफ्ते में दुबई से मुंबई, दिल्ली, लखनऊ, अमृतसर और कोच्चि के लिए 7 फ्लाइट संचालित की जाएगी।
आपको बता दें, एयर इंडिया एक्सप्रेस ने उन सभी उड़ानों की जानकारी ट्वीट करके दे रही है। जो विदेशों के लिए संचालित की जा रही है। इसी के साथ एयर इंडिया एक्सप्रेस घेरलू उड़ानों की भी जानकारी ट्वीट करके दे रही है।