भारत की शानदार टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा (Sania Mirza) को दुबई ने एक खास सम्मान दिया है। साथ ही हरभजन सिंह को भी दुबई ने एक बड़ी जिम्मेदारी दी है। दरअसल, इन दोनों भारतीय खिलाड़ियों को दुबई ने अपना स्पोर्ट एम्बेसडर बनाया है। इन दोनों को अपना एम्बेसडर बनाए जाने की घोषणा दुबई ने की है।
सप्ताह दुबई में आयोजित एक शानदार कार्यक्रम के दौरान की है। सानिया मिर्जा (Sania Mirza) और हरभजन सिंह को एम्बेसडर नियुक्त किए जाने पर कार्यक्रम में खेल के क्षेत्र में उनके योगदान को भी सराहा गया।
आपको बताते चलें कि सानिया मिर्जा ने पाकिस्तान के मशहूर पूर्व क्रिकेटर शोएब मलिक से शादी की थी। इसी के चलते वह दुबई को अपना दूसरा घर मानती है। लेकिन इस साल के शुरू में ही उन्होंने शोएब मलिक से तलाक ले लिया था और वह अपने बेटे इजहान के संग दुबई में रहती हैं।
दुबई के खास फंक्शन में शामिल हुए कई लोग
दुबई स्थित म्यूजियम ऑफ द फ्यूचर में आयोजित किए गए दुबई स्पोर्ट रिट्रीट में खेल से जुड़ी हुई तकरीबन 100 बड़ी हस्तियों ने शिरकत की। इस कार्यक्रम में मुंबई इंडियंस के पूर्व खिलाड़ी हरभजन सिंह ने भी हिस्सा लिया।
आपको बताते चले कि दुबई के क्राउन प्रिंस शेख हमदान बिन मोहम्मद बिन रशीद अल मकतूम ने नियुक्त किए गए खेल राजदूतों से मुलाकात की और सोशल मीडिया पर अपने विचार प्रकट किए। साथी उन्होंने दुबई में खेलों को बढ़ाने के लिए और खिलाड़ियों की प्रतिभा को निखारने के लिए खास तौर पर एंबेसडर की सराहना की।
सानिया को मौका और शोएब मलिक को मिली ट्रोलिंग
आपको बताते चलें कि सानिया मिर्जा (Sania Mirza) को दुबई स्पोर्ट अंबेडकर बनाया गया है तो वहीं इसके लिए उनके फैंस ने तगड़ा जश्न मनाया साथ ही पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शोएब मलिक को सऊदी अरब की एक फंक्शन में हिस्सा लेने के लिए ऑनलाइन ट्रोलिंग झेलनी पड़ी है।
गौरतलब है कि सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स ने शोएब मलिक के लिए लिखा कि शोएब, उम्मीद है कि एक दिन तुम्हें एहसास होगा कि तुमने सानिया और इजहान के साथ कितना गलत किया है भगवान तुम्हें जरूर सजा देंगे कर्मों का फल मिलता है। इस प्रतिक्रिया के अतिरिक्त भी शोएब के लिए कई तरह की नकारात्मक टिप्पणी सोशल मीडिया पर की गई हैं।
ये भी पढ़ें-भारत से दुबई, अबूधाबी जाने वाले लोगों के लिए खुशखबरी, IRCTC लेकर आया शानदार टूर पैकेज, रहने-खाने की नो टेंशन