Placeholder canvas

कुवैत में एक सप्ताह के अंदर रद्द किए 3000 प्रवासियों के ड्राइविंग लाइसेंस, ये रही वजह

कुवैत: रोजगार की तलाश में विदेश का रुख करने वाले विभिन्न लोग दुनिया के कई देशों में देशों में जाते रहते हैं। जहां पर वे विभिन्न प्रकार के काम करते हैं। लेकिन अब इन प्रवासियों को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है।

कुवैत के यातायात महानिदेशालय ने बड़ी जानकारी देते हुए बताया कि तकरीबन 3000 प्रवासियों के ड्राइविंग लाइसेंस 1 हफ्ते के भीतर रद्द कर दिए गए हैं। लाइसेंसों को रद्द करने के पीछे उन शर्तों का उल्लंघन करना बताया गया है जिनकी जानकारी उन्हें मिली थी।

शर्तों को पूरा न करने के कारण रद्द किए गए लाइसेंस

आपको बताते चलें कि वर्क परमिट में बदलाव या रोजगार के किसी अन्य क्षेत्र में रहने के परिवर्तन की वजह से लाइसेंस रद्द किए गए हैं। जिसके बाद वे अब काम के पैसे या वेतन से जुड़ी जरूरतों में से एक को पूरा नहीं करते हैं।

ये भी पढ़ें- Kuwait में भारत का नया राजदूत आदर्श स्विका को किया गया नियुक्त

जांच के बाद रद्द किए गए हैं लाइसेंस

आपको बताते चलें कि अरबी दैनिक अल राय के मुताबिक, प्रवासी ड्राइवरों की लाइसेंस फाइलों को जांचने के लिए उप प्रधानमंत्री, रक्षा मंत्री और कार्यवाहक आंतरिक मंत्री शेख तलाल अल – खालिद के निर्देशों के बाद यह फैसला किया जाता है। और इसी के अनुसार कार्रवाई को अंजाम दिया गया है।

उठाया जाएगा ये सख्त कदम

साथ ही जानकारी दी गई है कि सभी लाइसेंसों का रिव्यू करने में कम से कम 2 माह का समय लगता है। शर्तों को पूरा नहीं करने पर लाइसेंस ब्लॉक कर दिया जाएगा और मालिक को हाजिर किया जाएगा। मान लीजिए यदि संबंधित व्यक्ति लाइसेंस नहीं जमा करता है तो उसे कुवैत मोबाइल आईडी और साहेल एप्लीकेशन के जरिए अवरुद्ध कर दिया जाएगा।

गौरतलब है कि सोमवार यानी कि 10 अक्टूबर को आंतरिक मंत्रालय ने कुवैत में पिछले सालों में ड्राइविंग लाइसेंस हासिल करने वाले प्रवासियों के सभी डाक्यूमेंट्स की जांच करने के लिए एक कड़ा निर्देश जारी किया था।

ये भी पढ़ें- Air India Express सामान ले जाने में दे रही बड़ी छूट, कुवैत से लौटने वाले यात्री उठा सकते हैं लाभ