Placeholder canvas

कुवैत से भारत आने वाले प्रवासियों के लिए खुशखबरी, Air India Express ने दी सामान ले जाने में बड़ी छूट

Air India Express ने अपने यात्रियों के लिए एक घोषणा करी है और ये घोषणा कुवैत से भारत के शहर कन्नूर और कोझिकोड की यात्रा करने के दौरान फ्लाइट में ले जाने वाले सामान में मिलने वाले छूट को लेकर है।

दरअसल, एयर इंडिया एक्सप्रेस ने कुवैत से भारत के शहर कन्नूर और कोझिकोड की यात्रा करने के दौरान फ्लाइट में 5 किलोग्राम अतिरिक्त सामान ले जाने की छूट दी है। खास बात यह है कि इसका कोई भी एक्ट्रा चार्ज नहीं देना पड़ेगा।

माना जा रहा कि एयर इंडिया एक्सप्रेस द्वारा सामान ले जाने में दी जा रही छूट से उन प्रवासियों और कामगारों को ज्यादा फायदा मिलेगा, जो कुवैत से भारत की यात्रा करना चाह रहे हैं।

Air India Express ने ट्वीट करके कहा कि कुवैत से भारत के शहर कन्नूर और कोझिकोड की यात्रा करने वाले Air India Express के यात्री अपने साथ 5 किलो तक सामान और अधिक ले सकते हैं. इसी के साथ एयर इंडिया एक्सप्रेस ने ये भी जानकारी दी है कि इस छूट का फायदा 15 अक्टूबर तक उठाया जा सकता है और ये जानकारी Air India Express ने ट्वीट करके दी है।

Air India Express ने ट्वीट में लिखा है किआपके लिए अतिरिक्त खुशी! कुवैत से कन्नूर और कोझिकोड की यात्रा करते समय मेहमान बिना किसी अतिरिक्त लागत के 5 किग्रा अतिरिक्त सामान जोड़ सकते हैं! 15 अक्टूबर 2022 तक की यात्रा के लिए 15 अक्टूबर 2022 तक टिकट बुक करें। वहीं इस ट्वीट में एक तस्वीर भी शेयर की गयी है जिसमें सामान ले जाने को लेकर सभी जानकरी दी है।

AIRPORT

आपको बता दें, एयर इंडिया एक्सप्रेस ने उन सभी उड़ानों की जानकारी ट्वीट करके दे रही है। जो विदेशों के लिए संचालित की जा रही है। इसी के साथ एयर इंडिया एक्सप्रेस घेरलू उड़ानों की भी जानकारी ट्वीट करके दे रही है।

ये भी पढ़ें – कुवैत में प्रवासियों के लिए बदले नौकरी के नियम, अब बिना टेस्ट के नहीं जारी होगा वीजा