Air India Express ने कुवैत से भारत के 5 शहरों के लिए नाॅन स्टाप उड़ान की घोषणा की है। इसके साथ ही किराया लिस्ट भी जारी किया है। माना जा रहा है कि नए उड़ान की घोषणा के बाद उन प्रवासियों और कामगारों को खास तौर पर फायदा होगा, जो कुवैत से भारत के लिए हवाई यात्रा करना चाहते हैं।
कुवैत से भारत के इन शहरों के लिए होगी उड़ान संचालित
जानकरी के अनुसार, Air India Express कुवैत से भारत के कोझिकोड, कोच्चि, मंगलूर, विजयवाडा और त्रिची के लिए नाॅन स्टाॅप उड़ाने संचालित करेगा।
वहीं Air India Express ने ये भी जानकारी दी है कि हफ्ते में कुवैत से कोझिकोड के लिए 5 उड़ानें संचालित होगी। वहीं कोच्चि के लिए हफ्ते में 1, मंगलूर के लिए हफ्ते में 3 उड़ानें संचालित की जाएगी। इसके अलावा कुवैत से विजयवाडा और त्रिची के लिए सप्ताह में 2 उड़ान एयर इंडिया एक्सप्रेस उड़ान भरेगी।
ये भी पढ़ें – अबूधाबी से भारत के इन शहरों के लिए नए उड़ान की घोषणा, सस्ते हवाई किराए में कर सकेंगे सफर
Air India Express ने ये भी बताया है कि कुवैत से कोझिकोड के उड़ान का किराया 56KWD , कोच्चि का 40KWD, मंगलूर के लिए 47KWD, विजयवाडा 48KWD, त्रिची के लिए 38 KWD किराया होगा। वहीं एयर इंडिया ने ये भी जानकारी दी है कि इन उड़ानों की टिकट Air India Express की वेबसाइट/कॉल सेंटर/शहर कार्यालय के माध्यम से की जा सकती है। इसी के साथ Air India Express ने ज्यादा जानकारी जानने के लिए कॉल सेंटर के नंबर भी दिए हैं। वहीं एयर इंडिया एक्सप्रेस ने ये सभी जानकारी ट्वीट करके दी है।
Air India Express ने ट्वीट करके कहा है कि कुवैत- भारत आकर्षक किरायों पर हमारे साथ उड़ान भरें! बुकिंग खुली हैं!
#FlyWithIX : Kuwait➡️India
Fly with us on attractive fares!
Bookings are open! pic.twitter.com/YBZq7xtn1M— Air India Express (@FlyWithIX) August 4, 2022
दुबई से भी होगी 10 शहरों के लिए उड़ान संचालित
इससे पहले एयर इंडिया एक्सप्रेस ने ट्वीट करके जानकारी दी है कि एयर इंडिया एक्सप्रेस दुबई से मुंबई, दिल्ली, कोच्चि, कोझीकोड, त्रिची, तिरुवनंतपुरम, मैंगलोर, अमृतसर, जयपुर, लखनऊ के लिए उड़ान संचालित करेगी। वहीं Air India Express ने ये भी जानकारी दी है कि हफ्ते में दुबई से मुंबई, दिल्ली, लखनऊ, अमृतसर और कोच्चि के लिए 7 फ्लाइट संचालित की जाएगी।
आपको बता दें, एयर इंडिया एक्सप्रेस ने उन सभी उड़ानों की जानकारी ट्वीट करके दे रही है। जो विदेशों के लिए संचालित की जा रही है। इसी के साथ एयर इंडिया एक्सप्रेस घेरलू उड़ानों की भी जानकारी ट्वीट करके दे रही है।
ये भी पढ़ें – क्या आप जानते हैं इतना वजन उठाने के बाद भी कैसे आसमान में आसानी से उड़ता है हवाई जहाज, जानिए यहां