Placeholder canvas

कुवैत में जारी है midday break का नियम, उल्लंघन करने पर 26 कामगारों को किया गिरफ्तार

खाड़ी देशों में गर्मी के प्रकोप को देखते हुए कामगारों को mid day break दिया गया है यानि कि इस mid day break के दौरान कामगारों को बाहर काम करने पर प्रतिबंध है। वहीं इस बीच कुवैत में इस नियम का उल्लघंन किया गया है जिसके बाद कुवैती श्रम निरीक्षकों (PAM) ने एक बड़ी कारवाई करी है।

जानकारी के अनुसार, कुवैती श्रम निरीक्षकों ने दोपहर के समय आउटडोर में काम करने पर लागू प्रतिबंध के बीच 3 से 16 जुलाई के बीच 25 कंपनियों से संबंधित 23 साइटों पर बार-बार उल्लंघन करने पर 26 कामगारों को गिरफ्तार किया गया था।

ये भी पढ़ें- 2022 की पहली तिमाही में हजारों प्रवासी कामगारों ने छोड़ा कुवैत, जानिए क्या है वजह

इसके साथ ही कामगारों की सुरक्षा के लिए प्राधिकरण ने व्यापार मालिकों से दोपहर के कार्य प्रतिबंध का पालन करने का आग्रह किया। आपको बता दें, बुधवार, 1 जून से कुवैत में 31 अगस्त तक चलने वाले मिड डे ब्रेक सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक लागू रहेगा।

कुवैत में जारी है midday break का नियम, उल्लंघन करने पर 26 कामगारों को किया गिरफ्तार

टीम के प्रमुख हमद अल मेखयाल ने कहा, “दौरे का उद्देश्य बाहर और धूप में कामगारों को काम पर रखने पर प्रतिबंध को सख्ती से लागू करना है।” उन्होंने कहा, “पहले दिन निरीक्षण से नियोक्ताओं को संदेश जाता है कि संबंधित एजेंसियां ​​​​कानून के उल्लंघन और कामगारों को जोखिम में डालने की अनुमति नहीं देंगी।”

नियोक्ता के उल्लंघन के खिलाफ उपायों के बारे में बताते हुए, अधिकारी ने कहा कि उल्लंघनकर्ता द्वारा उल्लंघन को रोकने और एक दिन की छूट अवधि का पालन करने के लिए शुरू में एक अधिसूचना जारी की गई है। इसके बाद फिर हम उसी साइट के एक और निरीक्षण दौरे पर जाते हैं। यदि उल्लंघन दोहराया जाता है, तो नियोक्ता का रिकॉर्ड बंद कर दिया जाता है और प्रति कर्मचारी केडी 100 का जुर्माना लगाया जाता है।

गौरतलब है कि मिड डे ब्रेक आमतौर पर अरब खाड़ी देशों में ग्रीष्मकालीन के समय दिया जाता है। जहां पर गर्मियों के समय पारा काफी ज्यादा बढ़ जाता है। दोपहर के समय चिलचिलाती धूप में काम करने पर प्रतिबंध ताकि कामगारों के हित में लिया जाता है।

आपको बता दें, खाड़ी देशों में  कामगार 1 जून से 31 अगस्त तक दोपहर 11 बजे से लेकर दोपहर 4 बजे तक काम करने की मनाही है। इसके साथ ही निजी क्षेत्र के कामगार के स्वास्थ्य की रक्षा करने और उनकी उत्पादकता बढ़ाने के लिए जरूरी कदम उठाए गया हैं।

ये भी पढ़ें- कुवैत एयरपोर्ट पर नौकरी दिलवाने का झांसा देकर 45 लोगों से लाखों की ठगी, पुलिस ने दर्ज किया मामला