हवाई जहाज

यदि आपने कभी हवाई जहाज से सफर किया होगा तो आपने निश्चित ही इस बात पर ध्यान दिया होगा कि हवाई जहाज उड़ाने के लिए दो पायलट होते हैं। ट्रेन के ड्राइवर जैसा हाल कुछ प्लेन का भी होता है।

मगर क्या कभी आपने सोचा है प्लेन में दो पायलट क्यों रखे जाते हैं। इसके साथ ही गौर करने वाली बात यह है कि प्लेन में मौजूद दोनों पायलटों को एक जैसा खाना नहीं मुहैया कराया जाता है। इसके पीछे की वजह हैरान करने वाली है।

हवाई जहाज में साल 2009 में 32 लोगों को फूड प्वाइजनिंग की शिकायत हुई थी

हवाई जहाज में पायलट और को पायलट को अलग अलग खाना क्यों दिया जाता है, जानें क्या है वजह?

आपको जानकारी के लिए बता दें कि साल 1984 में लंदन से उड़ान भरकर न्यूयॉर्क जाने वालेवाले सुपर सोनिक फ्लाइट एक अजीबोगरीब वाकया हुआ। एरोप्लेन में सफर करने वाली 120 यात्री और क्रू मेंबर के सभी सदस्यों को खराब खाना खाने के कारण फूड पॉइजनिंग की शिकायत हो गई थी।

खराब खाने की वजह से सबको उल्टी, डायरिया और बुखार की समस्या महसूस हुई। एक अमेरिकी अखबार के अनुसार फूड प्वाइजनिंग से एक यात्री की मौत भी हो गई हुई थी। इस समस्या से प्लेन उड़ाने वाले पायलट भी नहीं बच सके और उन्हें भी काफी तकलीफों का सामना करना पड़ा। द टेलीग्राफ की खबर के अनुसार ब्रिटिश रजिस्टर्ड एयरलाइन ने साल 2009 में 32 लोगों को फूड प्वाइजनिंग की शिकायत हुई थी। जबकि साल 2007 में नए मामले सामने आए थे।

फूड प्वाइजनिंग से बचाने के लिए पायलटों को दिया जाता है अलग खाना

हवाई जहाज में पायलट और को पायलट को अलग अलग खाना क्यों दिया जाता है, जानें क्या है वजह?

वर्ष 2012 में सीएनएन द्वारा किए गए एक कोरियन पायलट की साक्षात्कार में इस बात की पुष्टि हुई थी। अपने इंटरव्यू में कोरियन पायलट ने जानकारी देते हुए बताया था कि प्लेन उड़ाने वाले दोनों पायलटों को अलग-अलग प्रकार का खाना दिया जाता है। क्योंकि अगर एक पायलट को फूड प्वाइजनिंग हो होती है तो दूसरा पायलट आसानी से विमान उड़ा लेगा।

खबरों के अनुसार पायलट को फर्स्ट क्लास का खाना उपलब्ध कराया जाता है तो वहीं उसके साथ प्लेन में मौजूद को पायलट को बिजनेस क्लास का खाना दिया जाता है। जबकि मीडिया में आई कुछ रिपोर्टों में इस बात की भी तस्दीक हुई की कई एयरलाइंस कंपनियां अपने कॉकपिट के क्रू के लिए अलग खाना बनाती हैं जबकि पायलट को एयरलाइन की तरफ से खाना मुहैया कराया जाता है जोकि यात्रियों की खाने से बिल्कुल भिन्न होता है।