Placeholder canvas

iPhone 14 खरीदने दुबई पहुंच गया ये भारतीय, फ्लाइट और वीजा पर खर्च कर दिए 40,000 रुपये

विश्व की सबसे मशहूर मोबाइल निर्माता कंपनी एप्पल ने हाल ही में आईफोन -14 (iPhone 14) लांच किया था। इस फोन की दीवानगी लोगों के सर इस कदर चढ़कर बोल रही है कि लोग इसे खरीदने के लिए लाखों जतन किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में एक दिलचस्प वाक्या सामने आया है।

केरल के रहने वाले एक व्यापारी ने iPhone 14 खरीदने के लिए UAE जाने का फैसला किया। आपको यह जानकर हैरानी होगी कि सिर्फ एक दिन बाद ही भारत में इस फोन की लांचिंग होनी थी। फिर भी इस वक्त ने दुबई में फोन खरीदने का निर्णय किया। एप्पल का फोन जिन्होंने यूएई में खरीदा है उनका नाम धीरज पलियील है और वे भारत के केरल राज्य के रहने वाले हैं।

फोन खरीदने वालों की लाइन में सबसे आगे थे धीरज

केरल के धीरज ने दुबई में मशहूर शॉपिंग डेस्टिनेशन मिर्डिफ सिटी सेंटर से खरीदा है और वो इस फोन को खरीदने की लाइन में सबसे आगे खड़े थे।

अगर आईफोन 14 की कीमत की बात की जाए तो इसका शुरुआती मूल्य एक लाख 29 हज़ार रुपए से शुरू होती है। दुबई जाकर एप्पल का फोन खरीदने वाले धीरज ने फ्लाइट टिकट और वीजा पर तकरीबन 40,000 से ज्यादा रुपए खर्च कर दिए।

इससे पहले भी कई बार फोन खरीदने के लिए दुबई जा चुके हैं

आपको बताते चलें कि यह पहली बार नहीं है जब धीरज अपना पसंदीदा फोन खरीदने के लिए विदेश यात्रा कर रहे हो। इसके पहले भी वह साल 2017 में दुबई की यात्रा पर आईफोन- 8 की खरीदारी के लिए गए थे और इसके बाद साल 2019 में उन्होंने दुबई जा कर iphone pro max खरीदा था।

अब तक खरीद चुके हैं दुबई से इतने आईफोन

धीरज ने iphone- 14 खरीदने के बाद कहा,”  मैं 2019 में इंडिया में लांचिंग से तो पहले आईफोन -11 प्रो मैक्स खरीदने के लिए दुबई गया था। मैंने तब भी मिर्डीफ सिटी सेंटर से से ही इसे खरीदा था। मैं आईफोन- 12 और आईफोन -13 कि दुबई में बिक्री शुरू होने पर इन्हें खरीदने वाला पहला व्यक्ति था।”

एक कंपनी में डायरेक्टर हैं धीरज

इतना सब कुछ बताने के बाद आपको दीपक के बारे में जानने की उत्सुकता होगी तो हम आपको बताते चलें कि धीरज एक डिजिटल कंसल्टेंसी फर्म के डायरेक्टर। कंपनी का नाम ‘ डेयर पिक्चर ‘ है। एप्पल कंपनी ने 7 सितंबर को विशेष कार्यक्रम में आईफोन -14 सीरीज के फोन लांच किए थे।

भारत में आईफोन- 14 के 128GB वाले बेस वेरिएंट की कीमत 79,900 रुपए हैं और इसके दूसरे 256GB वैरीअंट के दाम 89,900 रुपए हैं। और 512 GB वेरिएंट की कीमत 1,09,900 रुपए है। इसके प्रो मॉडल के बेस वेरिएंट की कीमत 1,29,900 रुपए है। जबकि 256 GB वेरिएंट की कीमत 1,39,900 रुपए, 512 GB वेरिएंट की कीमत 1,59,000 रुपए और एक टीबी वैरीअंट वाले फोन का मूल्य 1,79,900 रुपए है।