Placeholder canvas

FLIGHT से यात्रा करने वालों के लिए बड़ी खबर, AIR INDIA समेत सभी एयरलाइंस ने बदला खाने का नियम

हवाई यात्रा को लेकर हाल ही में एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल भारत सरकार ने देश की सभी एविएशन कंपनियों को ट्रेवल के दौरान यात्रियों को खाना देने की मंजूरी दे दी है। भारत सरकर की तरफ से फ्लाइट में खाना देने की मंजूरी मिलने के बाद से देश की सभी एयरलाइंस कंपनियों ने अब अपनी तैयारियां शुरू कर दी है, लेकिन अब फ्लाइट में मिलने वाले खाने का मेन्यू पहले के मुकाबले काफी बदल गया है।

खबर हैं कि घरेलू फ्लाइटों में अब सफर करने वाले यात्रियों को प्री- पैक्ड स्नैक्स , मील और बेवरेजेस मिल सकता है। भारत की इंडिगो, एयर इंडिया, स्पाइस जेट जैसी सभी एयरलाइंस ने अब अपने फ्लाइट के खाने के मैन्यू में काफी कुछ बदला दिया है। तो चलिए जानते है कि कौन सी एयरलाइंस ने अपनी फ्लाइट में मिलने वाले खाने के मेन्यू को बदला है, और नए मैन्यू में क्या रखा है।

FLIGHT से यात्रा करने वालों के लिए बड़ी खबर, AIR INDIA समेत सभी एयरलाइंस ने बदला खाने का नियम

इंडिगो एयरलाइंस का मेन्यू : एयरलाइंस ने लाइट मील के ऑप्शन में वेज और नॉनवेज सैंडविज के साथ कुछ कुकीज और कैश्यू बॉक्स को रखा है, लेकिन फ्लाइट में स्नैक्स के लिए यात्रियों पर पहले अपनी प्री- बुकिंग करनी होगी, ये प्रोसेस जरूरी है।

सरकारी एयरलाइंस एयर इंडिया का मेन्यू : एयरलाइंस की इंटरनेशनल फ्लाइट में सभी यात्रियों को गर्म खाना और उसके साथ में ड्रिंक्स मिलेगा। वहीं घरेलू फ्लाइटो में यात्रियों को लाइट मील परोसे जाएगे। लेकिन इसमें नॉन वेज और किसी स्पेशन स्नैक्स की सुविधा नहीं मिलेगी।

FLIGHT से यात्रा करने वालों के लिए बड़ी खबर, AIR INDIA समेत सभी एयरलाइंस ने बदला खाने का नियम

देश की बजट एयरलाइंस स्पाइस जेट का मेन्यू : ये एयरलाइंस 13 सितंबर से अपनी फ्लाइट में यात्रियों को मील सर्विस देना शुरू करेंगी, जो कि पैसेंजर को उसकी प्री- बुकिंग पर ही मिलेगी। फ्लाइट के अंदर यात्रियों को सैंडविच और नूडल्स दिया जाएगा, इसके अलावा भी स्पेशल स्नैक्स में पैसेंजर्स को छोले पराठे दिए जाएगे। इसके साथ ही बेवरेज की भी पूरी रेंज रहेगी। इन सब के साथ ही गुडीज बैग का भी ऑपशन एयरलाइंस ने यात्रियों को दे रखा है।