IND vs NED: टीम इंडिया ने कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma), विराट कोहली (Virat Kohli) और सूर्यकुमार यादव (Surya Kumar Yadav) के शानदार अर्धशतकोंं की बदौलत वर्ल्ड कप के अपने दूसरे मुकाबले में नीदरलैंड्स को 56 रनों से हरा दिया है। इसी के साथ भारत ने टूर्नामेंट में अपनी दूसरी जीत दर्ज करते हुए अपने ग्रुप में टॉप पर पहुंच गया है।
टीम इंडिया ने पहले बैटिंग करते हुए इस मुकाबले में 179 रनों का लक्ष्य नीदरलैंड्स के सामने रखा था। जवाब में नीदरलैंड्स की पूरी टीम महज 123 रन ही जोड़ पाई। भारत के लिए इस मुकाबले में आर अश्विन, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार और अर्शदीप सिंह ने दो-दो विकेट लिए। जबकि एक विकेट मोहम्मद शमी के खाते में गया।
टीम इंडिया की बल्लेबाजी और गेंदबाजी रही कमाल
For his superb batting display, @surya_14kumar bags the Player of the Match award as #TeamIndia beat Netherlands to seal their 2⃣nd win of the #T20WorldCup. ?? #INDvNED
Scorecard ? https://t.co/Zmq1ap148Q pic.twitter.com/4ocyzx7i3k
— BCCI (@BCCI) October 27, 2022
टॉस जीतकर मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने विराट कोहली नाबाद 62 रन, रोहित शर्मा 53 रन और सूर्यकुमार यादव के नाबाद 51 रनों की बदौलत निर्धारित 20 ओवर में 2 विकेट खोकर स्कोरबोर्ड पर 179 रन लगाए थे।
लक्ष्य का पीछा करते नीदरलैंड्स की पूरी टीम सिर्फ 123 रन ही बना सकी। भारत के लिए इस मुकाबले में आर अश्विन, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह और भुवनेश्वर कुमार को दो-दो सफलताएं मिली।
भारत ने दर्ज की टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत
रोहित की अगुवाई में इन दिनों भारतीय क्रिकेट टीम वर्ल्ड कप 2022 में शानदार प्रदर्शन कर रही है। टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप के अपने पहले मुकाबले में पाकिस्तान की टीम को चार विकेट से हराया था।
नीदरलैंड्स (Netherlands) की टीम को 56 रनों से हराकर अपना विजई अभियान जारी रखा है। ऐसे में टीम इंडिया ग्रुप -2 में टॉप पर पहुंच गई है।
लक्ष्य का पीछा करते हुए 123 रन ही बना पाई नीदरलैंड
.@akshar2026 put on an impressive show with the ball & was our top performer from the second innings of the #INDvNED #T20WorldCup match. ? ? #TeamIndia
A summary of his performance ? pic.twitter.com/VSKzpEByPc
— BCCI (@BCCI) October 27, 2022
भारत द्वारा मिली 180 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए नीदरलैंड्स की टीम 123 रन ही बना सकी। नीदरलैंड्स के लिए टिम प्रिंगल से सबसे ज्यादा 20 रन बनाए। जबकि कॉलिन एकरमैन ने 17 रन और मैक्स ओड एवं लीडे ने 16-16 रनों का योगदान दिया।
भारत के लिए इस मुकाबले में अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप और रविचंद्रन अश्विन ने दो-दो विकेट हासिल किए। वहीं, एक सफलता मोहम्मद शमी के हाथ लगी।
ये भी पढ़ें- IND vs PAK T20: विराट कोहली ने दिया दिवाली का तोहफा, रोमांचक मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 4 विकेट से दी मात