Placeholder canvas

कुवैत के विदेश मंत्री से मिले जयशंकर,आपसी संबंधों समेत इन मुद्दो पर हुई गहन चर्चा

जैसा की हमने आपको पहले ही बता रखा है, कुवैत के विदेश मंत्री डॉ. अहमद नासिर अल- मोहम्मद अल -सबह भारत में दो दिन के दौरे पर आए है, विदेश मंत्री डॉ. अहमद नासिर अल- मोहम्मद ने गुरुवार के दिन नई दिल्ली में रह रहे भारतीय विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर से एक खास मुलाकात की थी।

अब हाल ही में खबर आई है कि विदेश मंत्रालय ने बताया है कि, इस खास मुलाकात के दौरान दोनों देशों के विदेश मंत्रियों ने भारत – कुवैत के बीच के द्विपक्षीय संबंधों के सभी पहलुओं खुल कर की है, इसके साथ ही दोनों देशों के विदेश मंत्रियों ने आपसी क्षेत्रीय विकास कार्यों की भी समीक्षा की है। कुवैत के विदेश मंत्री डॉ. अहमद नासिर और भारतीय विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने दोनों देशों के बीच पारंपरिक और मैत्रीपूर्ण रिश्ते पहले से और ज्यादा बेहतर बनाने पर भी खास बात की है।

वहीं भारतीय विदेश मंत्रालय ने अपने हालिया रिपोर्ट में बताया है कि दोनों देशों के फॉनर मिनिस्टर के लेवल पर एक संयुक्त मंत्री आयोग की स्थापना की, जिसको लेकर इन्होंने एक संयुक्त बयान जारी किया गया है। विदेश मंत्रालय ने आगे बताया है कि जॉइंट कमिशन मिटिंग यानी JCM में दोनों देशों के सभी द्विपक्षीय संस्थागत कार्यों जैसे कि फॉर्नर ऑफिस कंस्लटिंग और जॉइंट वॉर्किंग ग्रुप यानी JWG के लिए एक अम्रेला की तरह काम करेगी।

इंडियन मिनिस्ट्री ने जानकारी देते हुए बताया है कि दोनों देशों के फॉनर मिनिस्टर की इस मिटिंग के दौरान कई विभिन्न सेक्टर्स के लिए नए जॉइंट वॉर्किंग ग्रुप यानी JWG के गठन करने को लेकर भी बात की थी। विदेश मंत्रालय ने कहा कि इस कुवैत के मिनिस्टर के साथ इस बैठक के दौरान हाइड्रोकार्बन, मैन पावर, गतिशीलता और हैल्थ सर्विस पर मौजूदा जॉइंट वॉर्किंग ग्रुप यानी JWG के साथ ही बिजनेस, इंवेस्टमेंट और सिक्योरिटी व सेफ्टी जैसी चिजों पर नए जॉइंट वॉर्किंग ग्रुप यानी JWG को स्थापित करने पर भी काफी गहन बात चीत हुई।