Placeholder canvas

Indigo दे रही खास ऑफर, सिर्फ 14 सौ रुपयों में भर सकेंगे उड़ान; फटाफट चेक करें रूट और शेड्यूल

अगर आप हवाई सफर करने का मन बना रहे हैं तो आपके लिए यह बढ़िया मौका है। देश की जानी-मानी एयरलाइन कंपनी इंडिगो एयरलाइन अपने पैसेंजर्स के लिए एक खास तोहफा लेकर आई है। इंडिगो द्वारा लाई गई इस स्कीम से आपको कम दामों में हवाई यात्रा करने का अवसर मिलेगा।

इंडिगो एयरलाइंस द्वारा अनाउंस की गई यह स्कीम डायरेक्ट फ्लाइट के बारे में है। इंडिगो ने अपने बयान में कहा, ” हमने अपनी यात्रियों के लिए पॉइंट टू पॉइंट कनेक्टिविटी बढ़ाने की दिशा में पहल करने की कोशिश की।”

Indigo दे रही खास ऑफर, सिर्फ 14 सौ रुपयों में भर सकेंगे उड़ान; फटाफट चेक करें रूट और शेड्यूल

इंडिगो एयरलाइंस ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए जानकारी दी उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, ” ‘सीधी कनेक्टिविटी से यात्रा में आसानी होगी और इसकी प्राकृतिक सुंदरता, समृद्ध और विविधतापूर्ण संस्कृति के लिए पर्यटकों को एक अनूठा अनुभव मिलेगा। इससे यात्रियों को घूमने की प्लानिंग में भी सहूलियत होगी।”

गौरतलब है कि इससे पहले भी इंडिगो ने 2 नवंबर 2021 से सिलाई और डिब्रूगढ़ के मध्य सीधी उड़ान सेवा की शुरुआत की और इसका शुरुआती किराया सिर्फ 14 सौ रुपए है।

इस लिंक पर क्लिक कर कर सकते हैं बुकिंग

यदि आप कम दामों में हवाई यात्रा करने के इच्छुक हैं तो इंडिगो की वेबसाइट पर जाकर ज्यादा जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इसी के साथ इंडिगो के पैसेंजर फ्लाइट के लिए एयरलाइन की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर टिकट बुक कर सकते हैं।

75 मिनट में तय करें 12 घंटे की दूरी

Indigo दे रही खास ऑफर, सिर्फ 14 सौ रुपयों में भर सकेंगे उड़ान; फटाफट चेक करें रूट और शेड्यूल

आपको जानकारी के लिए बता दें कि सड़क मार्ग से किसी भी तरीके की सीधी परिवहन सेवा उपलब्ध होने के कारण पर्यटकों को शिलांग और डिब्रूगढ़ के बीच यात्रा करने के लिए सड़क और रेलगाड़ी द्वारा लगभग 12 घंटे की लंबी यात्रा करनी पड़ती थी। इस यात्रा के दौरान यात्रियों को काफी थकान का सामना करना पड़ता था। लेकिन इंडिगो एयरलाइंस द्वारा उड़ान चालू करने के बाद पर्यटकों की यह यात्रा घटकर अब महज 75 मिनट की रह जाएगी। ऐसे में यात्रियों का समय भी बच जाएगा।

इन शहरों के बीच उड़ान भरने के लिए आपको चुकाना पड़ेगा इतना रुपया

1- प्रयागराज से इंदौर – 3429 रुपये
2- इंदौर से प्रयागराज – 3637 रुपये
3- लखनऊ से नागपुर – 3473 रुपये
4- नागपुर से लखनऊ – 3473 रुपये

5- जम्मू से लेह – 1854 रुपये
6- लेह से जम्मू – 2946 रुपये
7- इंदौर से जोधपुर – 2695 रुपये
8-जोधपुर से इंदौर – 2735 रुपये