Placeholder canvas

बिहार के लिए खुशखबरी; दरभंगा एयरपोर्ट के विस्तार के लिए एयरफोर्स ने दिया NOC, एक साथ खड़ा होगा 8 प्लेन

बिहार के दरभंगा एयरपोर्ट को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है खबर है कि दरभंगा एयरपोर्ट का विस्तार होगा क्योंकि इंडियन एयरफोर्स ने एयरपोर्ट विस्तार योजना को एनओसी दे दिया।

जानकारी के अनुसार, बीते बुधवार को इंडियन एयरफोर्स ने एयरपोर्ट विस्तार योजना को एनओसी दे दी है और यह जानकारी जल संसाधन मंत्री संजय झा ने दी है। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि अब दरभंगा एयरपोर्ट की क्षमता काफी बढ़ जाएगी। विस्तारीकरण योजना के लिए 78 एकड़ जमीन की आवश्यकता होगी। इसपर 350 करोड़ रुपए खर्च होंगे।

बिहार के लिए खुशखबरी; दरभंगा एयरपोर्ट के विस्तार के लिए एयरफोर्स ने दिया NOC, एक साथ खड़ा होगा 8 प्लेनवहीं उन्होंने ये भी जानकारी दी कि जब एयरपोर्ट चालू किया गया था तो उस समय इसके लिए 31 एकड़ जमीन ली गयी थी। इसके लिए 121 करोड़ रुपए खर्च किया गए थे। तब वहां दो ही एयरक्राफ्ट के लिए स्थान था। लेकिन अब पिछले दिनों समीक्षा के दौरान यह बात सामने आई कि यहां ट्रैफिक बढ़ गया है। जिसके बाद इस बड़ा करने की योजना बनाई गयी।।

इसी के साथ मंत्री ने कहा कि इंडियन एयरफोर्स की स्वीकृति के बाद दरभंगा एयरपोर्ट के विस्तारीकरण का रास्ता साफ हो गया है और शीघ्र ही जमीन अधिग्रहण और अन्य प्रक्रियाओं के लिए कैबिनेट में प्रस्ताव लाया जाएगा। एयरपोर्ट के विस्तार के बाद यहां 8 प्लेन के लिए स्थान उपलब्ध हो सकेगा।

वहीं डीएलओ अजय कुमार ने कहा कि डेढ़ वर्ष पूर्व ही डीएम डॉ त्यागराजन एसएम ने एयरपोर्ट अथॉरिटी व रक्षा मंत्रालय को एयरपोर्ट के विस्तार के लिए भूमि अधिग्रहण की आवश्यकता को लेकर पत्र दिया था। 78 एकड़ में स्थायी टर्मिनल भवन के लिए 54 एकड़ तथा रनवे विस्तार के लिए 24 एकड़ का प्रस्ताव दिया गया। जमीन अधिग्रहण के लिए 336 करोड़ 76 लाख रुपए व्यय होंगे।