होली का त्यौहार बीते हुए 15 दिनों से ज्यादा का टाइम हो गया है और मार्च भी अब लगभग- लगभग गुजरने वाला है। ऐसे में अब भारत के कई हिस्सों में भयंकर गर्मी पड़ने वाली है। गर्मियों के मौसम में भारतीय लोग समर वेकेशन छुट्टियां मनाने जाते हैं। अगर आप भी कहीं छुट्टी मनाने की सोच रहे हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर आई है।
हाल के दिनों में ट्रेन से सफर करना इतना आसान नहीं रह गया है जितना पहले कभी हुआ करता था। पहले के टाइम में Flight के टिकट की कीमत काफी अधिक रहती थी ऐसे में लोग ट्रेन से लंबा सफर करते थे अब हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताएंगे जिनकी मदद से आप कम दामों में अपने घर से ही उड़ान की टिकट ट्रेन की टिकट की कीमत से भी कम पैसों में बुक कर सकते हैं।
1. Flight टिकट बुकिंग के लिए अपनाएं यह तरीका
आपको बताते चलें कि आप जब कभी भी प्लेन का टिकट बुक करें तो आपको आईकॉग्निटो मोड (Incognito mode) का उपयोग करना चाहिए। देश की अधिकतर एयरलाइंस और ऑनलाइन फ्लाइट टिकट बुकिंग प्लेटफॉर्म ब्राउजर कुकीज के द्वारा ही यूजर्स के सर्च पैटर्न और डाटा को जानते हैं।
मान लीजिए कि देश की राजधानी से दिल्ली से लखनऊ के लिए कोई शख्स उड़ान की टिकट सर्च की है तो और टिकट बुक करने के लिए दोबारा उसी जरिए से टिकट बुकिंग के लिए सर्च करते हैं तो आपको पहले से ज्यादा कीमत दिख सकती है।
ये भी पढ़ें- Kuwait में जारी हुए Gold के नए रेट्स, जानिए भारतीय रूपए में कितना पड़ेगा 22 और 24 कैरेट का दाम
आपके साथ दोबारा ऐसा ना हो इसके लिए आप आईकॉग्निटो मोड (Incognito mode) का उपयोग करें और टिकट की बुकिंग के पहले से ब्राउजर कुकीज़ को डिलीट कर दें। यह टिकट बुकिंग का बेहतरीन तरीका होता है।
2. इस समय ना बुक करें फ्लाइट का टिकट
आपको बताते चलें कि अगर आपके लिए अपनी फ्लाइट की टिकट बुकिंग करने के लिए पर्याप्त समय है तो आप पीक आवर में फ्लाइट की टिकट की बुकिंग ना करें। अगर साफ तौर पर बताएं तो दिन के समय आपको उड़ान नहीं करनी चाहिए और सुबह के टाइम प्रायः देखा गया है कि उड़ान की टिकट अधिक कॉस्टली होती है।
मगर इसके लिए कोई भी रूल नहीं है। कई बार यह भी हुआ है कि सुबह के समय की फ्लाइटों की टिकटों की कीमत कम रहती है। ऐसे में आप पैसे बचाने के लिए टिकट के रेट जानते रहे। टाइम- टाइम पर सस्ते टिकट के लिए इंटरनेट पर सर्च भी करते रहे।
3. इन प्लेटफार्म पर भी बनाए रखें नजर
देश की जानी-मानी एयरलाइंस ऑनलाइन टिकट बुकिंग प्लेटफॉर्म अपने विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ऑफर और छूट के बारे में कस्टमर्स को जानकारी उपलब्ध कराते रहते हैं। ऐसे में अगर संभव हो तो आप एयरलाइंस की पोस्ट पर नजर बनाए रखें और अपनी टिकट बुकिंग में उनके ऑफर्स का उपयोग कर सकते हैं।
4. इन कूपनों कर सकते हैं उपयोग
जब कभी भी आप उड़ान का टिकट ऑनलाइन बुक करें तो उस समय ध्यान रखें कि डिस्काउंट कूपन आपके पैसे बचा सकता है। लेकिन इसके बारे में पता लगाना काफी मुश्किल काम होता है। दूसरी तरफ माइक्रोसॉफ्ट एज में एक कूपन की सर्विस है जो ऑटोमेटिक तौर पर इंटरनेट को स्कैन करती है और समय के साथ कस्टमर के पैसे बचाने में सहायता करती है।
आप जब कभी भी किसी रिटेलर साइट पर विजिट करें तो उस साइड के लिए कोई कूपन अवेलेबल होता है तो माइक्रोसॉफ्ट एज आपको सूचित करेगा। ऐसे में आप एड्रेस बार में ब्लू शॉपिंग टाइप पर क्लिक करते किसी भी कूपन की सूची देख सकते हैं। गौर करने वाली बात यह है कि चेकआउट के समय, यात्री किसी कोड को कॉपी और पेस्ट भी कर सकता है।
5. Flight टिकट के पैसे बचाने हैं तो सार्वजनिक छुट्टी के समय ना करें हवाई यात्रा
गौर करने वाली बात यह है कि हर समय छूट उपलब्ध नहीं होती है मगर इस बारे में जरूर सोचे कि हफ्ते के आखिरी में यह सार्वजनिक छुट्टी वाले दिन हवाई यात्रा का प्लान ना बनाएं। इन दिनों फ्लाइट की कीमतों में तेजी देखी जाती है।
ये भी पढ़ें- शाहरुख से लेकर मुकेश अंबानी..आखिर क्यों दिग्गजों की पहली पसंद बन रहा धरती का स्वर्ग बन रहा Dubai