Placeholder canvas

फ्लाइट में कितना वजन ले जाने की मिलती है किसी यात्री को अनुमति, जानिए यहां

आज के समय में फ्लाइट के जरिए यात्रा करने वालों की संख्या में पहले से कहीं अधिक इजाफा हुआ है। लेकिन इस बारे में बहुत ही कम लोगों को जानकारी होगी कि आखिरकार आप जब फ्लाइट में सफर करने के लिए जाते हैं तो आप अपने साथ कितने वजन तक का सामान ले जा सकते हैं। आपको सही और सटीक जानकारी मिल सके। ऐसे में हम आपको बताएंगे कि आप एक यात्री के तौर पर फ्लाइट में कितना सामान ले जा सकते हैं…

दरअसल, अधिकतर लोगों को यह नहीं पता होता है कि विमान यात्रा के दौरान एक यात्री कितना सामान ले जाता है। अगर आपको भी नहीं पता है तो आपको बताते चलें कि विमान यात्रा के दौरान ले जाने वाले सामान की लिमिटेशंस पहले से ही तय होती है।

हर एयरलाइंस कंपनी के वजन ले जाने से संबंधित अलग-अलग होते हैं नियम

आपको बताते चलें कि देश- दुनिया की तमाम एयरलाइंस कंपनियां अपने अनुसार यात्री को साथ ले जाने वाले वजन की सीमा तय करती हैं। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि आप किस एयरलाइंस के जरिए सफर कर रहे हैं। मान लीजिए कि आप एयर इंडिया कि विमान के जरिए सफर कर रहे हैं तो आपको वजन से जुड़ी हुई उस एयरलाइंस के नियमों का पालन करना होगा।

रूट को लेकर भी है यह नियम

मान लीजिए कि आप अपने साथ कितना सामान ले जा सकते हैं इसके लिए फ्लाइट के रूट पर भी बहुत सारी चीजें निर्भर करती हैं। यदि आप पटना जा रहे हैं तो इस रूट के लिए आपके यात्रा के दौरान रूल्स अलग होगा और अगर आप उड़ान भरकर मुंबई जा रहे हैं तो इस रूट पर वजन ले जाने का नियम अलग होगा।

ये भी पढ़ें :कुवैत के लिए Air India ने भरी तय समय से पहले उड़ान, एयरपोर्ट पर ही छूट गए 20 यात्री!

स्पाइसजेट की एयरलाइंस में कितना वजन तक का सामान ले जा सकते हैं अपने साथ?

मान लीजिए कि आप अगर स्पाइसजेट एयरलाइंस के विमान के जरिए सफर कर रहे हैं तो उसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के अनुसार यदि आप दिल्ली से मुंबई जा रहे हैं तो आपको 15 किलो वजन और 7 किलो केबिन बैग ले जाने की अनुमति मिलती है।

इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट में इतने वजन के साथ कर सकते हैं

अगर आप इंडिगो एयरलाइंस के जरिए किसी भी मौन से सफर कर रहे हैं तो आप तकरीबन 15 किलो तक के बैग और 7 किलो तक की हैंडबैगज इसके साथ सफर कर सकते हैं। इससे अधिक अगर आपके सामान का वजन होता है तो या तो आपको यात्रा करने से मना कर दिया जाएगा या फिर आप उसके लिए एक्स्ट्रा चार्ज पे करेंगे।

ये भी पढ़ें :Vistara Airlines ने घरेलू और इंटरनेशल यात्रियों के लिए लाया खास ऑफर, हवाई टिकट पर मिल रही भारी छूट