Placeholder canvas

28 अगस्त से 24 अक्टूबर के बीच सप्ताह में तीन बार VISTARA भरेगी दिल्ली से इस देश के लिए उड़ान

भारत के प्राइवेट सेक्टर की डॉमेस्टिक एविएशन कंपनी विस्तारा एयरलाइंस ने अपनी पहली सबसे लंबी दूरी की डायरेक्ट फ्लाइट को 28 अगस्त के दिन दिल्ली से लंदन तक के बीच में ऑपरेट किया है। एयरलाइंस कंपनी ने ये फ्लाइट हाल ही में अपने बेड़े में शामिल बोइंग 787- 9 ड्रीमलाइनर से ऑपरेट की है।

कुछ समय पहले ही एयरलाइंस कंपनी विस्तारा ने अपने एक बयान में बताया कि ये फ्लाइट 28 अगस्त से लेकर 24 अक्टूबर के बीच हफ्ते में 3 बार संचालित की जाएगी। कोरोना वायरस महामारी के मुश्किल दौर के चलते भारत और ब्रिटेन के बीच एक स्पेशल फ्लाइट का कॉन्ट्रेक्ट हुआ है। विस्तारा की ये फ्लाइट सर्विस सिर्फ इसी कॉन्ट्रेक्ट के अनुसार है।

लंदन के लिए विस्तारा की फ्लाइट शुक्रवार की देर रात 2 बज कर 15 मिनट पर दिल्ली एयरपोर्ट से अपनी उड़ान भरी थी और फिर शुक्रवार को लंदन के लोकल टाइम के अनुसार सुबह 6 बज कर 55 मिनट पर लंदन के एयरपोर्ट पर लैंड हो गई है।

खबरों की माने तो एविएशन कंपनी विस्तारा के बेड़े में 43 एयरक्राफ्ट है, जिसके अंदर 34 एयरबस A320, एक एयरबस A321 नियो, 6 बोइंग 737- 800NG और 2 बोइंग 787- 9 ड्रीमलाइनर जैसे एयपक्राफ्ट शामिल है। बता दें कि विस्तारा की इस फ्लाइट के दिल्ली से लंदन पहुंचने पर हीथ्रो इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर काफी खुशी के साथ इसका स्वागत किया गया। इस बात की जानकारी खुद एयरपोर्ट ने अपने ऑफिशियल ट्वीटर हैंडल पर ट्वीट करके दी है।

इसके साथ ही एयरपोर्ट पर विस्तरा की फ्लाइट की लैंडिंग करते हुए एक फोटो भी शेयर की है। बता दें कि लंदन के हीथ्रो इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल – 2 पर विस्तारा की ये फ्लाइट लैंड हुई है। जानकारी के लिए बता दें कि भारत से लंदन के बीच इस फ्लाइट में दिल्ली से लंदन तक का एक तरफ के इकोनॉमी क्लास की सीट का किराया 29, 912 रुपए से शुरू होता है। वही प्रीमियम इकोनॉमी क्लास का किराया 44, 449 रूपए है।