Placeholder canvas

दुबई से 172 प्रवासियों को लेकर भारत के इस राज्य पहुंचा चार्टेड विमान, यात्रियों को दिए खाने के पैकेट

UAE के सबसे अमीर शहर दुबई से 172 भारतीय लोगों को लेकर एक चार्टर्ड फ्लाइट राजस्थान के जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर बीते शुक्रवार को पहुंचा। इसको लेकर जयपुर हवाई अड्डा के निदेशक जे एस बलहारा ने बताया कि 172 लोगों के लिए इस चार्टर्ड फ्लाइट की व्यवस्था दुबई में राजस्थान व्यापार और पेशेवर समूह यानी RBPG की तरफ से की गई थी।

जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के निदेशक जे एस बलहारा ने आगे की जानकारी देते हुए बताया कि दुबई से 172 पैसेंजर्स को लेकर एक चार्टर्ड फ्लाइट ने आज दोपहर जयपुर एयरपोर्ट पर लैंड किया है। वहीं इस चार्टर्ड फ्लाइट का इंतजाम करने वाले RBPG के एक मैंबर चंद्र शेखर भाटिया ने बताया है कि दुबई से जयपुर जा रही इस चार्टर्ड फ्लाइट में सवार सभी पैसेंजर्स को खाने के पैकेट दिए गए थे।

दुबई से 172 प्रवासियों को लेकर भारत के इस राज्य पहुंचा चार्टेड विमान, यात्रियों को दिए खाने के पैकेट

RBPG के प्रेजीडेंट जी आर मेहता ने बताया कि तीन जरूरतमंद पैसेंजर के फ्री फ्लाइट टिकट की गई थी। उन्होंने ये भी कहा कि दुबई के अल सैफरन ट्रैवल के प्रवीण चौधरी की तरह से इस चार्टर्ड फ्लाइट की रियायती दरों पर व्यवस्था किया गया था। बता दें कि कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के लिए दुनिया भर के ज्यादातर देशों में इंटरनेशनल फ्लाइट की आवाजाही को को पूरी तरह बंद कर दिया था। जिसकी वजह से हजारों की संख्या में भारतीय लोग दूसरे देशों फंस गए थे, और वहां से भारत आने के लिए बैचेन हो रहे थे।

देश में लॉकडाउन खुलने के बाद भारत सरकार ने विदेशों में फंसे अपने नागरिकों को वापस लाने के लिए वंदे भारत मिशन की घोषणा की। जिसके तहत सरकार ने अब तक विदेशों में लाखों भारतीय लोगों की स्वदेश वापसी करवाई है। भारत सरकार की तरफ से शुरू किए गए इस मिशन के तन फेज सफलता के साथ पूरे कर लिए गए हैं। जिसके बाद इस मिशन का चौथा शुरू किया गया है, जो 14 जुलाई तक चलेगा।