Placeholder canvas

अब लंबी कतारों से हवाई यात्रियों को मिलेगी राहत, इंडिगो ने शुरू की प्राथमिकता के आधार पर बोर्डिंग सर्विस

एयरलाइन कंपनी इंडिगो ने प्राथमिकता वाली बोर्डिंग सुविधा शुरू की है और ये सुविधा एयरपोर्ट में बोर्डिंग गेटों पर लंबी कतारों से पैसेंजर्स को बचाने के लिए  है।

पीटीआई की खबर के मुताबिक, इंडिगो ने एक बयान में कहा कि कस्टमर बुकिंग प्रक्रिया के दौरान इंडिगो की वेबसाइट, मोबाइल ऐप या ग्राहक सेवा पर फोन कर इस सुविधा का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा कस्टमर सिर्फ 400 रुपये प्रति फ्लाइट की फीस पर माय बुकिंग्स पोर्टल के जरिये बाद के लिए भी इस सुविधा को बुक कर सकते हैं।

एयरलाइन कंपनी इंडिगो  द्वारा शुरू की ये सेवा शुरुआत में प्रमुख शहरों के लिए उपलब्ध होगी। हालांकि बाद इसे पूरे डोमेस्टिक फ्लाइट नेटवर्क के लिए फेज वाइज शुरू किया जाएगा। कंपनी ने कहा कि यह विकल्प पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर प्रति फ्लाइट के लिए लिमिटेड संख्या में पैसेंजर्स के लिए उपलब्ध होगा।

अब लंबी कतारों से हवाई यात्रियों को मिलेगी राहत, इंडिगो ने शुरू की प्राथमिकता के आधार पर बोर्डिंग सर्विस

वहीं इंडिगो के मुख्य रणनीति और राजस्व अधिकारी संजय कुमार ने इस सेवा को लेकर कहा कि एयरलाइन कंपनी हमेशा अपने कस्टमर्स के लिए ट्रैवल के एक्सपीरियंस को बेहतर करने का प्रयास करती है। उन्होंने कहा कि प्राथमिकता के आधार पर बोर्डिंग से न सिर्फ ग्राहकों को बोर्डिंग गेट पर समय बचाने में मदद मिलेगी, बल्कि इससे परिवारों और वरिष्ठ नागरिकों के लिए आराम भी सुनिश्चित होगा।

आपको बता दें। इससे पहले घरेलू एयरलाइंस IndiGo हाल में अपना 15वां एनिवर्सिरी सेल लेकर आई थी। इस ऑफर में कंपनी मिनिमम 915 रुपये के शुरुआती खर्च पर हवाई सफर का मौका दे रही है। बुकिंग 4 अगस्‍त से 6 अगस्‍त के बीच की गई। इसके अलावा एयरलाइन ने हाल में कुछ फ्लाइट्स सर्विस में भी बढ़ोतरी की है।