Placeholder canvas

AIR INDIA के विमान क्रै’श में पायलट समेत 14 लोगों की मौ’त, पीएम मोदी और राष्ट्रपति कोविंद ने जताया दुख

केरल में कोझिकोड एयरपोर्ट पर एयर इंडिया का विमान रनवे पर फि’सल गया। इसके बाद विमान दो हिस्सों में टू’ट गया। दुबई से आए इस विमान में 190 से ज्यादा लोग सवार थे।

इसी बीच मल्लापुरम के एसपी ने बताया कि कोझिकोड विमान दुर्घटना में 14 लोगों की मौ’त हुई है। इस हा’द’से में पायलट और को पायलट की मौ’त हो गई है इसके अलावा 123 लोग घा’यल और 15 लोग गं’भीर रूप से घा’यल हैं। वहीं दुबई के भारतीय वाणिज्यिक दूतावास ने नंबर जारी किया है। आप 056 546 3903, 0543090572, 0543090572, 0543090575 पर संपर्क कर सकते हैं।

वहीं विमानन क्षेत्र के नियामक नागर विमानन महानिदेशालय की तरफ से जानकारी दी गई है। दुबई से आए विमान आईएक्स 1344 विमान भारी बारिश के बीच हवाईपट्टी के अंत तक पहुंच गया और घाटी में गिरकर दो हिस्सों में टूट गया। यह विमान शाम करीब सात बजकर 40 मिनट पर हवाईअड्डे पर उतरा। विमानन कंपनी के प्रवक्ता ने कहा कि विमान संभवत: रनवे से आगे निकल गया।

इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कोझिकोड में विमान दु’र्घटना से शोकाकुल हूं। प्रशासन मौके पर मौजूद है और सभी प्रभावित लोगों को सहायता मुहैया करा रहा है। वहीं राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट कर कहा कि केरल के कोझिकोड में एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट के दुर्घ’टनाग्र’स्त होने से बेहद दु’खी हूं। केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान से बात की और स्थिति की जानकारी ली। प्रभावित यात्रियों, चालक दल के सदस्यों और उनके परिवारों के लिए प्रार्थना करता हूं।

आपको बता दें, भारत सरकार ने कोरोना वायरस की वजह से सभी अन्तराष्ट्रीय उड़ानों पर प्रति’बंध लगा दिया था। लेकिन कोरोना क’हर के बीच बीच खाड़ी देशों में फंसे हुए लोगों को वापस लाने के लिए मिशन वंदे भरत के तहत एयर इंडिया के विमान विदेशों के लिए उड़ाने संचालित कर रही है और ये विमान भी वंदे भारत मिशन के उड़ानों का हिस्सा था।