Placeholder canvas

एयर एशिया ने दिया कोरोना वारियर्स को खास तोहफा, मुफ्त में कर पाएंगे हवाई यात्रा

कोरोना वायरस के साथ लड़ाई में देश के सैनिक बने डॉक्टर्स, नर्स और मेडिकल टीम को एयर एशिया इंडिया की तरफ से बहुत खास और बड़ा गिफ्ट मिला है। बता दें कि भारत की बजट एयरलाइन एयर एशिया इंडिया की “एयरएशिया रेडपास” मुहिम के तहत देश को कोरोना महामारी से बचाने के लिए दिन रात काम कर रहे हैं।

वहीं अब एयर एशिया ने हमारे कोरोना वॉरियर्स के लिए बेहद खास गिफ्ट लेकर आई है। दरअसल एयर एशिया भारत की मेडिकल टीम को 50, 000 फ्री डॉमेंस्टिक फ्लाइट टिकट मुहिया करवाएगी। एयर एशिया इंडिया के कहे अनुसार डॉक्टर्स इस महामारी के खिलाफ भारत की लड़ाई में सबसे फ्रंट पर आ रहे है। अस्पताल में अपनी जान की परवाह किए बिना डॉक्टर्स लगातार बीमार लोगों को बचाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं।

एयर एशिया ने दिया कोरोना वारियर्स को खास तोहफा, मुफ्त में कर पाएंगे हवाई यात्रा

एयरलाइन ने बताया कि इस पहल के तहत एयर एशिया इंडिया डॉक्टर्स को सम्मान देते हुए अपने डॉमेस्टिक फ्लाइट एरिया में डॉक्टर्स को देश के सपोर्ट में उनके सराहनीय कोशिशों के लिए शुक्रियां करते हुए 50,000 फ्री सीटे देने का ऐलान किया है। एयर एशिया इंडिया के इस पहल का लाभ उठाने के लिए डॉक्टर्स को अपने कॉन्टेक्ट से जुड़ी सारी डिटेल और अपनी ट्रेवल डेट की सारी देनी है।

एयर एशिया ने दिया कोरोना वारियर्स को खास तोहफा, मुफ्त में कर पाएंगे हवाई यात्रा

इसमें डॉक्टर्स को अपनी ट्रेवल डेट की तारीख 1 जुलाई से लेकर 30 सिंतबर के बीच में रखनी होगी। इसके साथ डॉक्टर्स को अपनी इन सभी जानकारी के साथ अपना रजिस्ट्रेशन नंबर या आइडिंटिटी कार्ड का नंबर वेबसाइट पर सबमिट करना होगा। इस छूट का उठाने के लिए डॉक्टर्स के आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख 12 जून है।

देश में लगे लॉकडाउन के अवधि के दौरान देश की सभी एयरलाइन्स ने पैसेंजर्स की मदद के की। बता दें कि 25 मार्च से 24 मई तक देश में किसी भी तरह की फ्लाइट की अवाजाही बंद थी। कई सारी सेफ्टी गाइडगाइलंस लागू करने के बाद 25 मई से देश में फिर से डॉमेंस्टिक फ्लाइट की उड़ान शुरू की गई है।