Placeholder canvas

दुबई की फ्लाइट में सीट के नीचे महिला छुपा कर लाई 74.17 लाख का सोना, एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने की गिरफ्तारी

विदेश से भारत में सोने की तस्करी का मामला अब लगातार सामने आ रहा है। जिससे अब सरकारें परेशान हो गई है, इतनी कार्यवाही करने के बाद भी गोल्ड स्मगलर हैं कि सोने की तस्करी से बाज नहीं आ रहे है।

हाल ही में एक बार फिर से सोने की तस्करी को लेकर एक नया केस सामने आया है। खबरों में मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली के इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर दुबई से आई एक फ्लाइट की सीट के नीचे से सोना बरामद किया गया है। आज के समय में इस सोने की कीमत 74 लाख 17 हजार रूपए है।

दुबई की फ्लाइट में सीट के नीचे महिला छुपा कर लाई 74.17 लाख का सोना, एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने की गिरफ्तारी

सोने की नई तस्करी के केस को लेकर कस्टम विभाग ने एक महिला तस्कर को भी फ्लाइट की इस सुरक्षा जांच के दौरान पकड़ लिया गया है। तस्करी के लिए इस सोने को पेस्ट के रूप में चार पाउच के अंदर रखा हुआ था। चारों पाउच को सिल्वर कलर की टेप के साथ चारों तरफ से लपेट दिया था।

खबरों में दी गई जानकारी के मुताबिक, भारत के कस्टम डिपार्टमेंट के ऑफिसर्स के बताए अनुसार 28 सितंबर को उन लोगों को इस सोने की तस्करी के बारे में जानकारी मिली थी, जिसमें बताया गया था कि दुबई से एक महिला सोना लेकर दिल्ली के इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल 3 पर आने वाली है।

सोने की तस्करी को लेकर मिली जानकारी के आधार पर फ्लाइट दुबई की फ्लाइट FZ 8759 की अच्छे से तलाशी और जांच की गई है। फ्लाइट की तलाशी और जांच के दौरान फ्लाइट की सीट नंबर 2B के नीचे सोने के 4 पाउच बरामद हुए। इस सीट पर एक महिला बैठी हुई थी। इसी सुरक्षा जांच के दौरान ही इस महिला को भी पकड़ लिया गया। बता दें कि जांच की डर के वजह से महिला ने पाउच का सारा सोना फ्लाइट के अंदर में ही छोड़ दिया था।