Placeholder canvas

आधी रात को दुबई से वाराणसी पहुंचे 158 लोग, अब सभी को मिली 7 दिन तक क्वारंटाइन में रहने की सलाह

भारत सरकार की तरफ से शुरू किए गए वंदे भारत मिशन के तहत शनिवार की आधी रात को दुबई से 158 भारतीय प्रवासी और कामगार वाराणसी पहुंचे है। इन 158 भारतीय पैसेंजर्स को दुबई से लेकर भारत की सरकारी एविएशन कंपनी एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सफलता पूर्वक लैंड हुई।

हाल ही में ऑफिसर्स ने बताया कि एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट IX 1116 से आए सभी पैसेंजर्स की एयरपोर्ट पर फ्लाइट से उतरने के बाद मेडिकल जांच हुई, इसके बाद इन सभी पैसेंजर्स की कस्टम और इमीग्रेशन जांच की भी जांच की गई।

आधी रात को दुबई से वाराणसी पहुंचे 158 लोग, अब सभी को मिली 7 दिन तक क्वारंटाइन में रहने की सलाह

 

लास्ट में उन सभी पैसेंजर्स से कोरोना वायरस को लेकर एक फार्म भरवाया गया, जिसके बाद उन सभी लोगों को अपने घर जाने की अनुमती दे दी गई। इन सभी बातो के बाद ऑफिसर्स ने ये भी बताया कि 158 पैसेंजर्स में से 3 यात्री वाराणसी के रहने वाले थे। इन 3 पैसेंजर्स को शहर में ही मौजूद क्वांरटाइन सेंटर में भेज दिया गया है। इन क्वारंटाइन सेंटर्स में उन तीनों को क्वारंटाइन किया गया है। वहीं दूसरे शहरों के रहने वाले पैसेंजर्स को 7 दिन तक क्वारंटाइन में रहने की सलाह दी गई है, इसके साथ ही उन शहरों से इस मामले से जुड़े जनपद के आधिकारियों को इन यात्रियों के बारे में जानकारी भी दे दी गई है।

बता दें कि जब देश में कोरोना वायरस के केस की शुरूआत हुई थी, तो उस समय भारत में विदेशों से आने वाले सैलानियों और प्रवासियों पर रोक लगा थी। देश में डॉमेस्टिक और इंटरनेशनल सभी तरह की फ्लाइट सर्विस को बंद करवा दिया था। जिसकी वजह से भारत के बाहर देशों कई सारे भारतीय लोग फंस गए थे। इन लोगों ने भारत सरकार से लगातार अपनी वापसी की गुहार लगाई, जिसके बाद केंद्र सरकार ने दूसरे देशों में फंसे अपने नागरिकों की वापसी के लिए वंदे भारत मिशन की फ्लाइट सर्विस की शुरुआत की। इस समय वंदे भारत मिशन का 5वां चरण कर रहा है।