Placeholder canvas

सोने-चांदी के कीमत में आज आया बड़ा बदलाव, खरीदने से पहले फटाफट चेक कर लें ताजा भाव

भारतीय सर्राफा बाजार ने आज मंगलवार को 22 फरवरी की सुबह सोना चांदी के ताजा रेट जारी कर दिए हैं। पिछले कारोबारी दिन के मुकाबले में आज सोने चांदी के दामों में तेजी देखने को मिली है। 999 शुद्धता वाला सोना प्रति 10 ग्राम के दाम 50 हजार के पर पहुंच गए हैं और चांदी भी 64 हजार के आसपास पहुंच गई है।

22 फरवरी की सुबह 999 शुद्धता वाले 10 ग्राम सोने के भाव में 458 रुपए की बढ़ोतरी हुई है। जबकि 999 शुद्धता वाली चांदी ₹995 की बढ़ोतरी के साथ 64656 रुपए प्रति किलो पहुंच गई है। 999 प्योरिटी वाले 10 ग्राम सोने की कीमत आज मंगलवार को 50089 पर पहुंच गई है। पिछले कारोबारी दिन में चांदी 63661 प्रति किलोग्राम पर बिक रही थी।

जानिए आज के नए दाम

GOLD

आपको बता दें कि सोने चांदी के दाम प्रतिदिन दो बार जारी किए जाते हैं। पहली बार प्रतिदिन सुबह रेट जारी किए जाते हैं, तो दूसरी बार शाम को जारी किए जाते हैं।

मंगलवार की सुबह 995 शुद्धता वाला 10 ग्राम सोना 50345 में बिक रहा है। वहीं, 916 प्योरिटी वाला सोना 46301 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बिक रहा है। इसके अतिरिक्त 750 प्योरिटी वाला 10 ग्राम सोना 37910 रुपए में बिक रहा है। दूसरी तरफ 585 प्योरिटी वाला सोना 29570 रुपए में 10 ग्राम बिक रहा है।

999 शुद्धता वाले चांदी और सोने के दामों में कितना हुआ है बदलाव?

Gold

आज मंगलवार को 995 शुद्धता वाले सोने के रेट 457 रुपए ऊपर चढ़े हैं। इसके अतिरिक्त, 916 प्योरिटी वाले गोल्ड की कीमत 419 रुपए बढ़ गई है। दूसरी तरफ 750 शुद्धता वाले सोने में भी तेजी देखने को मिली है। 750 प्योरिटी वाले गोल्ड के दाम आज ₹343 बढ़ गए हैं। जबकि 585 शुद्धता वाले सोने के दामों में भी ₹268 की बढ़ोतरी देखने को मिली है।

आपको बता दें बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन की तरफ से जारी किए गए दामों से अलग-अलग प्योरिटी के गोल्ड के स्टैंडर्ड भाव की जानकारी मिलती है। यह सभी रेट टैक्स और मेकिंग चार्ज के पहले के हैं। IBJA की तरफ से जारी किए गए आंकड़े पूरे देश भर में मान्य होते हैं। मगर इनकी कीमतों में जीएसटी नहीं लगी होती है। गौर करने वाली बात है कि आभूषण खरीदते समय सोने या चांदी के दाम टैक्स समेत अन्य वजहों से अधिक होते हैं।

ऐसा करके घर बैठे जानिए सोने चांदी के भाव

सोने-चांदी के कीमत में आज आया बड़ा बदलाव, खरीदने से पहले फटाफट चेक कर लें ताजा भाव

Ibja की तरफ से केंद्र सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के अतिरिक्त शनिवार और रविवार को रेट नहीं जारी किए जाते हैं। 22 कैरेट और 18 कैरेट सोने के आभूषण के खुदरा रेट जानने के लिए आप 8955 6644 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं।

मिस कॉल देने के बाद कुछ ही समय बाद आपके मोबाइल पर s.m.s. के माध्यम से दामों की जानकारी मिल जाएगी। इसके अलावा सोने और चांदी के दामों से संबंधित अपडेट के लिए ibja पर विजिट कर सकते हैं।