भारत में मौजूदा समय में त्योहार का मौसम चल रहा है। अभी लोग जहां दीवाली के रंग में रंगे हुए थे तो वहीं अब मौजूदा समय में छठ का महापर्व सामने आ चुका है। इसको लेकर तैयारियों जमकर चल रही है। खासतौर पर भारत के बिहार राज्य और उसके आसपास के राज्यों में। जहां इस पर्व को बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जाता है। वहीं इस त्यौहार पर जो लोग अपने घरों से बाहर रहते वह वापस अपने घरों का रुख करते हैं।
वहीं कई लोग छठ के मौके पर ट्रेन से सफर करने की प्लानिंग करते हैं। हालांकि इस वक्त ट्रेनों की बुकिंग फुल चल रही है। ऐसे में तमाम लोग फ्लाइट का ऑप्शन देखनेते हैं, लेकिन मौजूदा समय में छठ पर बिहार जाने के लिए फ्लाइट की टिकट का किराया दुबई जाने की टिकट से भी ज्यादा हो चुका है।
बिहार जाने की टिकट का दाम दुबई से भी मंहगा हुआ
गौरतलब है कि छठ पर्व का त्यौहार आम तौर पर भारत में पश्चिमी उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड में बड़ी संख्या में मनाया जाता है। ऐसे में लोग बड़ी तदाद में अपने घर इस त्यौहार को मनाने आते हैं। इसकी वजह से ज्यादातर ट्रेन फुल चलती है। वहीं लोग फ्लाइट का टिकट बुक करवाते हैं, हालांकि इस बार फ्लाइटों का किराया आसमान छू रहा है। पटना और दरभंगा जाने की फ्लाइट का किराया दुबई मलेशिया बैंकाक और सिंगापुर तक की फ्लाइट की टिकट के किराये के बराबर हो चुका है।
मुंबई से पटना का इतना किराया
मौजूदा समय में अगर कोई मुंबई से अबूधाबी की फ्लाइट पकड़ रहा है तो उसे 8000 रुपये से लेकर 10000 रुपये तक में फ्लाइट की टिकट मिल जाएगी, लेकि अगर कोई मुंबई से पटना की फ्लाइट ढूंढ रहे हैं। तो इसके लिए आपको और ज्यादा पैसे चुकाने पड़ सकते हैं। दरअसल इस वक्त मुंबई से पटना और दरभंगा का किराया 13000 रुपये से लेकर 18000 रुपये तक पहुंच चुका है, जो कि मुंबई से दुबई के किराए से भी ज्यादा है